Site icon Revoi.in

टी20 विश्व कप के लिए नया ICC एंथम जारी, ग्रैमी अवार्ड विजेता लोर्न बाल्फ ने किया तैयार

Social Share

दुबई, 23 मई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने एक जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित टी20 विश्व कप 2024 के लिए नया एंथम गुरुवार को रिलीज कर दिया। क्रिकेट के नए साउंडट्रैक को रिलीज करते हुए आईसीसी ने सोशल मीडिया पर इसे शेयर किया, जिसके बाद यह तेजी से वायरल हो रहा है।

गौरतलब है कि ग्रैमी पुरस्कार विजेता प्रख्यात संगीतकार लोर्न बाल्फ द्वारा इसे तैयार किया गया है। आईसीसी की सभी वैश्विक स्पर्धाओं में बजाया जाने वाला यह आधिकारिक गाना है। संगीत का यह नया अंश आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप के भव्य मंच पर पहली जून, 2024 को डलास, टेक्सास में यूएसए और कनाडा के बीच उद्घाटन मैच के साथ शुरू होगा। यह गाना सभी प्रारूपों से परे है और टेस्ट मैचों, एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय (ODI) और T20 अंतरराष्ट्रीय (T20I) के लिए आधिकारिक ICC गान के रूप में भी काम करता है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रसिद्ध संगीतकार बाल्फ ने लंदन के प्रसिद्ध एबी रोड रिकॉर्डिंग स्टूडियो में गाना बनाया। रचना में आर्केस्ट्रा वाद्ययंत्रों, नवीन तरीकों से उपयोग किए जा रहे क्रिकेट उपकरणों और यहां तक कि खेल की ध्वनियों का एक अनूठा मिश्रण शामिल है।

ग्रैमी अवार्ड विजेता बाल्फ ने इसकी जानकारी देते हुए टिप्पणी की, ‘आईसीसी के साथ काम करना और नया एंथम तैयार करना एक शानदार अनुभव रहा है। यह एकता का गान है और लक्ष्य इस अद्भुत, कालातीत खेल में पार की गई प्रत्येक सीमा और लिए गए विकेट की भावना को प्रतिध्वनित करना था।’