Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी, 3.32 लाख इलाजरत मरीज

Social Share

नई दिल्ली, 17 फरवरी। देश में कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार कम हो रहा है, लेकिन पिछले दो दिनों से नए संकमितों की संख्या में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस कड़ी में बुधवार को 30,575 नए केस सामने आए तो दैनिक संक्रमण दर भी तनिक बढ़ोतरी के बीच 2.61 फीसदी पहुंच गई। हालांकि दिनभर में 67,538 मरीज स्वस्थ हुए जबकि 24 घंटे के भीतर 346 लोगों की मौत हुई। इनमें केरल का 195 बैकलॉग जोड़कर 16 फरवरी की तिथि में कुल 541 मौतें दर्शाई गईं।

रिकवरी रेट 42 दिनों बाद फिर 98 प्रतिशत के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार देश में कोविड मरीजों का रिकवरी रेट 42 दिनों बाद बढ़कर एक बार फिर 98 फीसदी के पार पहुंच गया है। अंतिम बार गत पांच जनवरी को रिकवरी दर 98 से नीचे गिरी थी, जो गत 24 जनवरी तक गिरकर 93.15 फीसदी तक जा पहुंची थी। हालांकि उसके बाद से स्वस्थ होने वालों की दर लगातार बढ़ रही है।

सक्रियता दर 0.78 फीसदी, दिनभर में घटे 37 हजार एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा सक्रियता दर घटकर 0.78 फीसदी रह गई है। इस क्रम में बीते 24 घंटे के दौरान 37,322 एक्टिव केस घटे। इसके साथ ही बुधवार की रात तक देश में 3,32,918 इलाजरत मरीज रह गए थे। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट भी गिरकर 3.04 फीसदी रह गया है।

टीकाकरण का आंकड़ा 397 दिनों में 174 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 397 दिनों में अब तक 174 करोड़ से ज्यादा कुल 1,74,24,36,288 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं। इनमें बीते 24 घंटे के दौरान 34,75,951 लोगों ने टीकाकरण का लाभ उठाया। वहीं 16 फरवरी को 11,79,705 लोगों की कोरोना जांच की गई। इसके साथ ही अब तक 75.55 करोड़ लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version