Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : 24 घंटे के अंदर 21 फीसदी बढ़े नए संक्रमित, दिनभर में मिले 1,41,986 केस

Social Share

नई दिल्ली, 8 जनवरी। दुनियाभर के अन्य देशों की भांति भारत में भी ओमिक्रॉन की दहशत के बीच कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,41,986 नए संक्रमित सामने आए। नए संक्रमितों की यह संख्या गुरुवार के मुकाबले में 21 फीसदी अधिक है, जब 1,17,100 मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 11 दिनों के दौरान कोरोना के दैनिक मामलों में 22 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। दैनिक मामलों की संख्या से इसे बेहतर समझा जा सकता है। बीते 28 दिसंबर को कोरोना के 6,358 मामले रिकॉर्ड किए गए थे जबकि सात जनवरी को यह संख्या लगभग 1.42 लाख दर्ज की गई।

कोविड से स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी

चूंकि कोरोना की तीसरी लहर के दौरान ज्यादातर संक्रमितों को अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ रही है और केंद्र सरकार ने भी होम आइसोलेशन की अवधि 14 दिनों से घटाकर सात दिन कर दी है, लिहाजा देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटे के दौरान 40,895 लोग स्वस्थ घोषित किए गए हैं जबकि केरल का 154 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 285 मौतें दर्शाई गईं। मौजूदा मृत्यु दर 0.1 फीसदी की गिरावट के साथ 1.37 फीसदी है।

24 घंटे के अंदर एक लाख से ज्यादा इलाजरत मरीज बढ़े

फिलहाल दैनिक मामलों में आई तेज उछाल और ठीक होने वाले लोगों की कम संख्या के चलते सक्रिय मामलों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। 24 घंटे में एक लाख से ज्यादा कुल 1,00,806 सक्रिय मामले बढ़े। इसके साथ ही अब देश में इलाजरत मरीजों की संख्या बढ़कर 4,72,169 हो गई है।

सक्रियता दर बढ़कर 1.34 फीसदी, रिकवरी रेट गिरकर 97.30%

इस क्रम में सक्रियता दर बढ़कर 1.34 फीसदी पहुंच गई है जबकि रिकवरी रेट गिरकर 97.30 फीसदी रह गई है। साथ ही देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट में भी काफी इजाफा हुआ है और यह 9.28 फीसद तक पहुंच गया है। वहीं साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.66 फीसद हो गया है।

ओमिक्रॉन के कुल 3,071 पुष्ट मामले, 1,203 स्वस्थ

कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की बात करें तो 24 घंटे के दौरान ऐसे 64 मरीजों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश के 27 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इस वैरिएंट के कुल संक्रमितों की संख्या 3,071 तक जा पहुंची है। इनमें 1,203 लोग स्वस्थ भी चुके हैं।

मंत्रालय के अनुसार कुल छह राज्यों – महाराष्ट्र (876) व दिल्ली (513), कर्नाटक (333), राजस्थान (291), केरल (284) व गुजरात (204) में अब तक 200 से ज्यादा ओमिक्रॉन संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालांकि इनमें दिल्ली को छोड़ अन्य पांच राज्यों में 24 घंटे के दौरान इस वैरिएंट का एक भी केस नहीं मिला।

357 दिनों में 150 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण

इस बीच देश में 24 घंटे के दौरान 90, 59, 360 वैक्‍सीन की डोज लगाई गई है। इसके साथ ही 357 दिनों में राष्‍ट्रव्‍यापी वैक्‍सिनेशन अभियान के तहत अब तक कुल 1,50,61,92,903 लोगों को डोज वैक्सीन दी जा चुकी है। वहीं अब तक 68.84 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोविड सैंपल की जांच की जा चुकी है।

Exit mobile version