Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या फिर 30 हजार के पार, दिनभर में 431 मौतें

Social Share

नई दिल्ली, 16 सितम्बर। कोरोना संक्रमण से लड़ाई के बीच चार दिनों के अंतराल बाद बुधवार को फिर नए संक्रमितों की संख्या 30 हजार के पार 30,570 तक जा पहुंची तो 431 लोगों की मौत भी हुई जबकि 38,303 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने गुरुवार को जारी अद्यतन बुलेटिन में यह जानकारी दी।

रिकवरी दर बढ़कर 97.64%, एक्टिव रेट गिरकर 1.03%

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार रिकवरी दर बढ़कर 97.64 फीसदी तक जा पहुंची है जबकि एक्टिव रेट गिरकर 1.03 प्रतिशत पर टिकी है और 24 घंटे के दौरान एक्टिव केस में 8,164 की गिरावट के बीच 15 सितम्बर तक कुल 3,42,923 कोरोना मरीज देश के विभिन्न अस्पतालों या होम आइसोलेशन में इलाजरत थे।

देश में अब तक 3.33 करोड़ लोगों में संक्रमण की पुष्टि

मंत्रालय के आंकड़े ये भी दर्शाते हैं कि देश में अब तक 3.33 करोड़ से ज्यादा लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है, जिनमें 3.25 करोड़ से ज्यादा लोग स्वस्थ हो चुके हैं। दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.94 प्रतिशत है, जो पिछले 17 दिनों से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। वहीं साप्ताहिक सकारात्मता दर 1.93 प्रतिशत है; पिछले 83 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। इस जानलेवा महामारी की शुरुआत से अब तक 4.43 लाख से ज्यादा जानें भी जा चुकी हैं।

केरल में लगातार तीसरे दिन 20 हजार से कम नए संक्रमित

राज्यों की बात करें तो मौजूदा वक्त सर्वाधिक प्रभावित केरल में लगातार तीसरे दिन 20 हजार के कम 17,681 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 25,588 लोग स्वस्थ हुए। हालांकि केरल इकलौता राज्य रहा, जहां दिनभर में 100 से ज्यादा 208 मौतें हुईं। वैसे एक्टिव केस में 8,115 की बड़ी गिरावट के बीच राज्य में बुधवार तक कुल 1,91,313 मरीज इलाजरत थे।

दक्षिण के 4 सहित कुल 18 राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले

वैसे केरल छोड़ दक्षिण के अन्य चारों राज्यों – आंध्र प्रदेश (191), कर्नाटक (138), तमिलनाडु (87) और तेलंगाना (43) सहित कुल 18 प्रदेशों में दैनिक आधार पर सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिनभर में मिजोरम और हिमाचल में भी 100 से ज्यादा क्रमशः 448 और 118 और एक्टिव केस बढ़े।

वैक्सीन ले चुके लोगों की संख्या 76 करोड़ के पार

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 243 दिनों में 76.57 करोड़ से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें बुधवार को टीकाकरण का लाभ लेने वाले 64.51 लाख लोग शामिल हैं। वहीं 15 सितम्बर तक कुल 54.77 करोड़ लोगों के सैम्पल की जांच जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 30,570

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 38,303

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 431

अब तक कुल संक्रमित : 3,33,47,325

अब तक कुल स्वस्थ : 3,25,60,474

रिकवरी दर : 97.64%

अब तक कुल मौतें : 4,43,928

मृत्यु दर : 1.33%

इलाजरत मरीज : 3,42,923 (दैनिक गिरावट 8,164)

सक्रियता दर : 1.03%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 64,51,423

243 दिनों में कुल टीकाकरण : 76,57,17,137

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 15,79,761

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 54,76,35,557.

Exit mobile version