नई दिल्ली, 18 जनवरी। कोविड -19 की तीसरी लहर से संघर्षरत भारत में लगातार दूसरे दिन नए संक्रमितों की संख्या घटी, हालांकि सोमवार को दिनभर में दो लाख से ज्यादा कुल 2,38,018 मामले दर्ज किए गए। दो दिन पूर्व यानी 15 जनवरी को दैनिक नए मरीजों की संख्या 2.71 लाख के पार थी जबकि रविवार को 2.58 लाख नए संक्रमित सामने आए थे।
दैनिक संक्रमण दर अब 14.43%, ओमिक्रॉन के कुल 8,891 केस
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को पूर्वाह्न जारी अपनी नई बुलेटिन में जानकारी दी कि दैनिक संक्रमण दर 19.65 प्रतिशत से कम होकर 14.43 प्रतिशत हो गई है। हालांकि ओमिक्रॉन के 8,891 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। बीते दिन के मुकाबले इसमें 8.31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई।
दिनभर में 1.57 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 24 घंटे में 1.57 लाख से ज्यादा 1,57,421 कोविड मरीज स्वस्थ घोषित किए गए। मौजूदा रिकवरी रेट 94.09 फीसदी जबकि मृत्यु दर में तनिक और गिरावट देखने को मिली, जब अब 1.29 फीसदी पर है। दिनभर में 256 मरीजों की मौत
6 दिनों बाद एक्टिव केस में एक लाख से कम वृद्धि
मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मौजूदा एक्टिव रेट बढ़कर 4.62 फीसदी हो गया है। हालांकि छह दिनों बाद 24 घंटे के भीतर एक लाख के कम 80,287 एक्टिव केस बढ़े और सोमवार की रात तक देश में इलाजरत कोविड मरीजों की संख्या 17 लाख के पार 17,36,228 तक जा पहुंची थी।
एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस वाले राज्य
महाराष्ट्र – एक्टिव केस 2,71,097 नए केस 31,111
कर्नाटक – एक्टिव केस 2,17,326 नए केस 27,156
प.बंगाल – एक्टिव केस 1,58,623 नए केस 9,385
तमिलनाडु – एक्टिव केस 1,52,348 नए केस 23,443
केरल – एक्टिव केस 1,22,163 नए केस 22,946
उत्तर प्रदेश – एक्टिव केस 1,06,616 नए केस 15,553
इन छह राज्यों के अलावा दिल्ली (83,982), गुजरात (70,374), ओडिशा (69,885) व राजस्थान (66,742) में भी सोमवार रात तक इलाजरत मरीजों की संख्या 50 हजार से ज्यादा थी।
367 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 158 करोड़ के पार
इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 367 दिनों में अब तक 158 करोड़ से ज्यादा कुल 1,58,04,41,770 लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 79,91,230 लोगों ने टीकाकरण का लाभ लिया। वहीं आईसीएमआरके अनुसार पिछले 24 घंटे में 16,49,143 सैंपल के टेस्ट किए गए। इसके साथ ही ही 17 जनवरी तक 70.54 करोड़ से ज्यादा लोगों की कोरोना टेस्टिंग की जा चुकी है।