Site icon hindi.revoi.in

भारत में कोरोना संकट : नए संक्रमितों की संख्या फिर 15 हजार के पार, 19 राज्यों में बढ़े सक्रिय मामले

Social Share

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर। देश के कुछ हिस्सों में कोरोना संक्रमण के मामले मामूली तौर पर बढ़ने लगे हैं और यही वजह रही कि तीन दिनों के अंतराल बाद बुधवार को नए संक्रमितों की संख्या फिर 15 हजार के पार 16,156 दर्ज की गई। इसके सापेक्ष 17,095 रोगी स्वस्थ घोषित किए गए जबकि दिनभर में 204 लोगों की मौत भी हुई। लेकिन इसमें केरल का बैकलॉग आंकड़ा (529) जोड़कर कुल मृतकों की संख्या 733 दर्शाई गई।

केरल सहित 5 राज्यों में 100 से ज्यादा एक्टिव केस बढ़े

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश के 19 राज्यों में बीते 24 घंटे के दौरान सक्रिय मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें सबसे ज्यादा 2,100 की दैनिक वृद्धि केरल में दर्ज की गई। उसके बाद ओडिशा (213), हिमाचल प्रदेश (211), पश्चिम बंगाल (124) और आंध्र प्रदेश (122) रहे, जहां दिनभर में 100 से ज्यादा सक्रिय मामले बढ़े। वैसे राष्ट्रीय स्तर पर एक्टिव केस में 1,672 की कमी दर्ज की गई और बुधवार तक देशभर में कोविड रोगियों की संख्या 1,60,989 रही। यह संख्या बीते 243 दिनों में न्यूनतम है।

वर्तमान रिकवरी दर 98.20 फीसदी, एक्टिव रेट 0.47%

मंत्रालय के अनुसार देश में कोविड रोगियों के स्वस्थ होने की मौजूदा दर 98.20% है, जो मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है जबकि सक्रियता दर मार्च, 2020 के बाद से न्यूनतम 0.47 फीसदी है। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर पिछले 34 दिनों से (1.19%) दो फीसदी से कम बनी हुई है जबकि दैनिक पॉजिटिविटी दर बीते 24 दिनों से दो फीसदी से नीचे (1.25%) बनी हुई है।

इस बीच राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 285 दिनों में अब तक 104.04 करोड़ कोविडरोधी टीके लगाए जा चुके हैं जबकि 27 अक्टूबर तक 60.44 करोड़ लोगों के कोविड नमूनों की जांच की जांच की जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी 27 अक्टूबर, 2021 के कोविड आंकड़ों पर एक नजर –

24 घंटे के दौरान नए संक्रमित : 16,156

24 घंटे के दौरान स्वस्थ मरीज : 17,095

24 घंटे के दौरान कुल मौतें : 733 (इनमें केरल का बैकलॉग भी शामिल)

अब तक कुल संक्रमित : 3,42,31,809

अब तक कुल स्वस्थ : 3,36,14,434

रिकवरी दर : 98.20%

अब तक कुल मौतें : 4,56,386

मृत्यु दर : 1.33%

इलाजरत मरीज : 1,60,989 (दैनिक गिरावट 1,672)        

सक्रियता दर : 0.47%

24 घंटे के दौरान टीकाकरण : 49,09,254

285 दिनों में कुल टीकाकरण  : 1,04,04,99,873

24 घंटे के दौरान सैम्पल की जांच : 12,90,900

अब तक कुल सैम्पल की जांच : 60,44,98,405.

Exit mobile version