Site icon Revoi.in

भारत में कोरोना : नए केस 662 दिनों में न्यूनतम, 22 माह में पहली बार 50 हजार से कम सक्रिय मामले

Social Share

नई दिल्ली, 8 मार्च। कोविड-19 महामारी का भारत में कब खात्मा होगा, इस बाबत तो अभी पक्के तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता। फिलहाल संक्रमण की तीसरी लहर समाप्ति की ओर है और सोमवार को देशभर में चार हजार से कम 3,993 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई। यह संख्या 662 दिनों में न्यूनतम है। इसके सापेक्ष 8,055 लोग स्वस्थ घोषित किए गए और केरल का 59 बैकलॉग जोड़कर दिनभर में 108 मौतें दर्शाई गईं। इनमें पिछले 24 घंटे के दौरान हुईं 49 मौतें शामिल हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

देश में अंतिम बार 13 मई, 2020 को 50 हजार से कम एक्टिव केस थे

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4,170 एक्टिव केस कम हुए और इसके साथ ही सात मार्च तक देश में कोविड के कुल 49,948 इलाजरत मरीज रह गए थे। देश में 29 जनवरी, 2020 को कोविड का पहला केस मिलने के बाद से लगभग 22 माह (21 माह, 22 दिन) में यह पहला अवसर है, जब एक्टिव केस की संख्या 50 हजार से नीचे गिरी है। अंतिम बार 13 मई, 2020 को 47,480 एक्टिव केस दर्ज किए गए थे। उसके बाद यह संख्या बढ़ती ही चली गई और इस दौरान पिछले वर्ष दूसरी लहर व इस वर्ष तीसरी लहर का प्रकोप देशवासी झेल चुके हैं।

रिकवरी रेट 98.68 फीसदी, दैनिक संक्रमण दर 0.46 फीसदी

मंत्रालय के अनुसार देश में मौजूदा रिकवरी रेट 98.68 प्रतिशत है, जो मार्च, 2020 के बाद से उच्चतम स्तर पर है जबकि एक्टिव रेट 0.12 फीसदी के साथ अपने न्यूनतम स्तर पर है। दैनिक संक्रमण दर 0.46 प्रतिशत है जबकि पॉजिटिविटी दर 0.68 प्रतिशत है।

416 दिनों में टीकाकरण का आंकड़ा 179 के पार पहुंचा

इस बीच राष्ट्रव्यापी कोविड टीकाकरण के तहत 416 दिनों में अब तक 179.13 करोड़ से अधिक लोगों को टीके की पहली या दूसरी डोज दी जा चुकी है। इनमें सात मार्च को टीकाकरण का लाभ लेने वाले 21,34,463 लोग शामिल हैं। वहीं आईसीएमआर के आंकड़ों के अनुसार अब तक 77.43 करोड़ से ज्यादा लोगों के कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी हैं। बीते 24 घंटे के दौरान में 8,73,395 लोगों की जांच की गई।