बीजिंग/ मॉस्को, 23 अक्टूबर। चीन और रूस में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं, जो दुनिया के अन्य देशों के लिए चिंताजनक खबर है। वस्तुतः चीन में शनिवार को इस जानलेवा महामारी के कुल 38 नए मामले सामने आए जबकि रूस में बीते 24 घंटे के दौरान 37,678 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई और 1,075 लोगों की मौत हुई, जो महामारी के दौरान एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।
बीजिंग में बढ़ा जांच का दायरा, होटलों में बुकिंग पर रोक
चीनी राजधानी बीजिंग में शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर नौ हो गई, जिससे चिंतित संबंधित अधिकारियों ने जांच बढ़ाने और होटल में बुकिंग पर रोक लगाने जैसे कदम उठाए हैं। बीजिंग में संक्रमित पाए गए पांच लोगों ने इनर मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र, निंग्शिया हुई स्वायत्त क्षेत्र और शांक्सी प्रांत की 12 अक्टूबर से 15 अक्टूबर के बीच यात्रा की थी और ये लोग 16 अक्टूबर को बीजिंग लौटे थे।
24 घंटे के अंदर रूस में रिकॉर्ड 37,678 नए मामले, 1075 मौतों का भी रिकॉर्ड
वहीं, रूसी सरकार के कोरोना वायरस की टास्क फोर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे के दौरान संक्रमण के रिकॉर्ड 37,678 नए मामले आए और 1,075 मौतें हुईं। दैनिक आधार पर मौतों का भी यह नया रिकॉर्ड है। सितम्बर के अंत में दर्ज की गई दैनिक मृत्यु दर लगभग 33% अधिक है और पिछले महीने संक्रमण के मामलों में लगभग 70% की वृद्धि हुई है।
रूस में अब तक सिर्फ एक तिहाई आबादी का टीकाकरण
गौरतलब है कि 14.60 करोड़ की आबादी वाले रूस में अब तक सिर्फ एक तिहाई लोगों को ही कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। देश में कोविड-19 की खराब होती स्थिति के मद्देनजर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 30 अक्टूबर से सात नवंबर तक छुट्टी घोषित कर रखी है। शुक्रवार को देश में हुई 1,075 लोगों की मौत के साथ महामारी से देश में जान गंवाने वालों की कुल संख्या 22,29, 582 हो गई है, जो यूरोप में सबसे अधिक है।