Site icon hindi.revoi.in

मुंबई से कभी भी किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच मत छीनना, आदित्य ठाकरे ने बीसीसीआई पर साधा निशाना

Social Share

मुंबई। शिव सेना (यूबीटी) नेता आदित्य ठाकरे ने शुक्रवार को कहा कि मुंबई में टी20 विश्व कप विजेता भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत बीसीसीआई के लिए संदेश भी है कि देश की वित्तीय राजधानी से कभी भी किसी बड़े टूर्नामेंट का फाइनल मैच मत छीनो।

ऐसा लगता है कि ठाकरे की टिप्पणी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की आलोचना के लिए थी, जिसने 2023 में आईसीसी वनडे विश्व कप की मेजबानी में इसका फाइनल मुंबई के बजाय अहमदाबाद को दिया था। भारत पिछले साल नंवबर में हुए विश्व कप फाइनल में आस्ट्रेलिया से हार गया था।

महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘मुंबई में कल का जश्न बीसीसीआई को कड़ा संदेश भी है कि मुंबई से कभी भी विश्व कप फाइनल मत छीनो। ’’ ठाकरे की यह टिप्पणी टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम की मुंबई में ‘विजय परेड’ के एक दिन बाद आयी है जिसमें खिलाड़ियों के स्वागत के लिए जनसैलाब उबड़ पड़ा था।

मरीन ड्राइव में उमड़ी भीड़

गुरुवार को भारतीय टीम की वतन वापसी हुई। इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाने के लिए टीम इंडिया नई दिल्ली से मुंबई पहुंची, जहां लाखों फैंस सड़कों पर उमड़ पड़े। मरीन ड्राइव खचाखच भरा हुआ था।

Exit mobile version