Site icon hindi.revoi.in

नीदरलैंड्स को मिली एक दिनी क्रिकेट विश्व कप की अर्हता, स्कॉटलैंड का सपना टूटा

Social Share

हरारे, 6 जुलाई। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को यहां आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर के अहम मुकाबले में स्कॉटलैंड का स्वप्न बिखेरते हुए 43 गेंदों के रहते चार विकेट से आसान जीत हासिल की और इसी वर्ष भारत में प्रस्तावित विश्व कप के मुख्य दौर का टिकट हासिल कर लिया।

मुख्य दौर के लिए 10 टीमों की लाइनअप पूरी

दरअसल, 10 टीमों के बीच जारी क्वालीफायर से मुख्य दौर के लिए दो टीमों का टिकट सुनिश्चित होना था और इनमें श्रीलंकाई टीम अपने अब तक के सभी मुकाबले जीतकर पहले ही विश्व कप की अर्हता हासिल कर चुकी है। इसके साथ ही अक्टूबर-नवम्बर में प्रस्तावित क्रिकेट महाकुम्भ के लिए सभी 10 टीमों की लाइनअप पूरी हो गई।

फाइनल से तय होगा क्वालीफायर नंबर एक का फैसला

ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व मेजबान भारत के रूप में आठ टीमों को मुख्य दौर में सीधी एंट्री दी गई थी और बचे दो स्थान क्वालीफाइंग राउंड के जरिए श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने भरे। अब श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच नौ जुलाई को खेले जाने वाले फाइनल से तय होगा कि क्वालीफाइंग राउंड में पहले या दूसरे स्थान पर कौन टीम रहती है।

स्कोर कार्ड

हरारे स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड पर खेले गए सुपर सिक्स के अहम मुकाबले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी पर बाध्य स्कॉटलैंड ने 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 277 रन बनाए। इसके जवाब में विश्व कप की अर्हता हासिल करने के लिए नेट रन रेट बेहतर करने के इरादे से उतरे नीदरलैंड्स ने पूरा जोर लगाते हुए 42.5 ओवरों में छह विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

नीदरलैंड्स की जीत में बास डी लीडे का हरनफनमौला प्रदर्शन

वैसे नीदरलैंड्स की इस शानदार जीत के हीरो आलराउंडर बास डी लीडे रहे, जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ घोषित किया गया। लीडे ने पहले स्कॉटिश पारी में 52 रन देकर पांच विकेट लिए और फिर लक्ष्य का पीछा करते वक्त सिर्फ 92 गेंदों पर पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 123 रनों की पारी खेली।

स्कॉटलैंड के लिए शतकवीर मैकमुलेन व बैरिंगटन के बीच शतकीय भागीदारी

हालांकि स्कॉटलैंड की पारी में में भी ब्रैंडन मैकमुलेन के बल्ले से शतकीय प्रहार (106 रन, 110 गेंद, तीन छक्के, 11 चौके) देखने को मिला। उन्होंने 15वें ओवर में 64 पर तीन विकेट गिरने के बाद कप्तान रिची बैरिंगटन (64 रन, 84 गेंद, दो छक्के, तीन चौके) के साथ मिलकर 137 रनों की बहुमूल्य साझेदारी से दल को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन इसके बाद लीडे के सामने सिर्फ टॉमस मैकिंटोस (नाबाद 38 रन, 28 गेंद, पांच चौके) ही जोर दिखा सके। बाद में लीडे की अगुआई में अन्य बल्लेबाजों ने नीदरलैंड्स को यादगार जीत दिला दी।

Exit mobile version