Site icon hindi.revoi.in

विश्व कप क्रिकेट : नीदरलैंड्स की जबर्दस्त वापसी, 87 रनों की जीत से बांग्लादेश को दिखाया बाहर का रास्ता

Social Share

कोलकाता, 28 अक्टूबर। आईसीसी एक दिनी क्रिकेट विश्व कप के मौजूदा संस्करण में शनिवार को दिन घटना प्रधान रहा। पहले धर्मशाला में विश्व क्रिकेट के दो चिरप्रतिद्वंद्वियों – ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक कश्मकश देखने को मिली, जहां विश्व कप के किसी मैच में रिकॉर्ड कुल स्कोर (771 रन) के दर्शन के बीच कंगारुओं ने पांच रनों से जीत हासिल की। इसके बाद यहां ईडन गॉर्डन्स में क्वालीफायर नीदरलैंड्स की जबर्दस्त वापसी दिखी, जिसे तीन दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया के हाथों विश्व कप इतिहास की सबसे बड़ी हार (309 रन) झेलनी पड़ी थी। नीदरलैंड्स ने इस क्रम में मौजूदा संस्करण की दूसरी जीत हासिल की और 87 रनों की शर्मनाक हार के साथ बांग्लादेश चुनौती से बाहर होने वाला पहला देश बन गया।

एडवर्ड्स का पचासा, मीकेरन की करिअर बेस्ट गेंदबाजी

नीदरलैंड्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान व विकेटकीपर स्कॉट एडवर्ड्स के अर्धशतक (68 रन, 89 गेंद, छह चौके) व उनकी तीन उपयोगी भागीदारियों की मदद से 50 ओवरों में सभी विकेट खोकर 229 रन बनाए। जवाब में पेसर पॉल एड्रियान वैन मीकेरन के करिअर बेस्ट प्रदर्शन (4-23) के सामने बांग्लादेशी टीम 42.2 ओवरों में सिर्फ 142 रनों पर सीमित हो गई।

डच टीम ने विश्व कप में पहली बार दो मैच जीते

विश्व कप के मौजूदा संस्करण में संप्रति शीर्ष पर चल रहे दक्षिण अफ्रीका पर स्तब्धकारी जीत हासिल कर चुके नीदरलैंड्स ने इस प्रदर्शन से नया अध्याय लिखा और विश्व कप के किसी संस्करण में पहली बार दो जीत हासिल की। उसके अब छह मैचों में चार अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

बांग्लादेश को लगातार पांचवीं हार झेलनी पड़ी

वहीं अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराने के बाद बांग्लादेश को लगातार पांचवीं पराजय झेलनी पड़ी। इसके साथ ही बांग्लादेश की चुनौती समाप्त हो गई। वजह, बचे तीन मैचों में जीत के बावजूद वह अधिकतम आठ अंकों तक ही पहुंच सकता है जबकि सेमीफाइनल की लाइन में मजबूती से खड़े दक्षिण अफ्रीका, भारत, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया पहले ही आठ या ज्यादा अंक बटोर चुके हैं। नीदरलैंड्स की अब तीन नवम्बर को लखनऊ में अफगानिस्तान से टक्कर होगी जबकि बांग्लादेश 31 अक्टूबर को इसी मैदान पर पाकिस्तान के सामने होगा।

वैसे रनों के लिहाज से देखा जाए तो आज के दोनों मैचों में विपरीत नजारा देखने को मिला। एकतरफा पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड ने जहां 380 से ऊपर रन किए वहीं ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों का कुल योग 371 तक पहुंच सका। फिलहाल डच पारी के आकर्षण एडवर्ड्स व वेसली बारेसी (41 रन, 41 गेंद, आठ चौके) रहे।

भाग्यशाली एडवर्ड्स ने मौजूदा संस्करण में दूसरा पचासा ठोका

तीसरे ओवर तक चार रनों के भीतर दोनों सलामी बल्लेबाजों को खोने के बाद बारेसी ने कोलिन एकरमान (15) के साथ 59 रन जोड़े। फिर 63 के स्कोर पर इन दोनों की विदाई के बाद एडवर्ड्स ने कमान संभाली, हालांकि शून्य के योग पर ही दो बार उनका कैच छोड़ना बांग्लादेश को ज्यादा ही भारी गुजरा। वह न सिर्फ इस विश्व कप में दूसरा पचासा जड़ने में सफल हुए वरन पांचवें विकेट पर बास डी लीडे (17) के साथ 44 रन जोड़े और फिर सिब्रांड एंजेलब्रेच (35 रन, 61 गेंद, तीन चौके) संग 78 रनों की साझेदारी कर दी।

स्कोर कार्ड

बाद में लोगान वैन बीक (नाबाद 23 रन, 16 गेंद, एक छक्का, दो चौके) ने तेज हाथ दिखाते हुए टीम को सवा दो सौ के पार पहुंचाया। बांग्लादेश के लिए शरीफुल इस्लाम (2-51), तस्किन अहमद (2-43), मुस्तफिजुर रहमान (2-36) व मेहदी हसन (2-46) ने आपस में आठ विकेट बांटे।

70 रनों के भीतर बांग्लादेश के 8 बल्लेबाज लौट चुके थे

जवाबी काररवाई में बांग्लादेश टीम अप्रत्याशित रूप से डच टीम के सामने बिखरी नजर आई और एक भी अर्धशतकीय भागीदारी विकसित नहीं हो सकी। इस क्रम में 70 रनों पर छह बल्लेबाज लौट चुके थे। ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ मीकेरन व बास डी लीडे (2-25) सहित अन्य गेंदबाजों के सामने मेहदी हनस मिराज (35 रन, 40 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) सर्वोच्च स्कोरर रहे। उनके अलावा महमूदुल्लाह (20) व मुस्तफिजुर रहमान (20) 20 रनों का मुंह देख सके।

रविवार का मैच : भारत बनाम इंग्लैंड (लखनऊ, अपराह्न दो बजे)।

Exit mobile version