Site icon Revoi.in

नेपाल ने भी चाइनीज एप ‘टिक टॉक’ पर लगाया प्रतिबंध, अब नहीं पोस्ट कर सकेंगे वीडियो

Social Share

काठमांडू, 13 नवम्बर। भारत के बाद अब नेपाल ने भी चाइनीज एप ‘टिक टॉक’ को बैन कर दिया है। भारत के अलावा कई देश इस चाइनीज एप को अपने यहां से पहले ही बैन कर चुके हैं। नेपाल के लोग अब इस चाइनीज एप पर वीडियो नहीं बना सकेंगे और न ही पोस्ट कर सकेंगे। सोमवार को नेपाली कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है। बताया जाता है कि बीते चार वर्षों में इस चाइनीज एप पर साइबर अपराध के 1647 मामले आए हैं।

गौरतलब है कि नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया के लिए कुछ नियम बनाए थे। टिक टॉक के प्रतिनिधियों ने नेपाल पुलिस के साइबर ब्यूरो, गृह मंत्रालय के साथ पिछले सप्ताह की शुरुआत में चर्चा की थी। नेपाल ने सोशल मीडिया के नए नियम के अनुसार, यहां चलने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को अपना कार्यालाय स्थापित करना होगा। गत नौ नवम्बर को कैबिनेट की बैठक में कहा गया था कि फेसबुक, एक्स, टिक टॉक और यूट्यूब जैसी बड़ी सोशल मीडिया की यहां कार्यालय खोलना अनिवार्य है।

काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार नेपाल सरकार ने कहा कि समाज के एक बड़े वर्ग ने नफरत फैलाने वाले भाषण की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए टिक टॉक की आलोचना की है। हालांकि, प्रतिबंध कब लगाया जाएगा, यह अभी तय नहीं है।

नेपाल की संचार और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रेखा शर्मा ने कहा कि टिकटॉक पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय जल्द ही लागू किया जाएगा, लेकिन कोई विशेष समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है। प्रतिबंध का आदेश नेपाल सरकार द्वारा फेसबुक, एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था), यूट्यूब, टिकटॉक और अन्य जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए देश में अपने कार्यालय स्थापित करना अनिवार्य करने के कुछ दिनों बाद आया है।