कोहिमा, 7 मार्च। नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के नेता नेफ्यू रियो ने मंगलवार को यहां पांचवीं बार नगालैंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की। राज्यपाल ला गणेशन ने 72 वर्षीय नेता को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। टी.आर. जेलियांग और वाई. पैटन को राज्य के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण कराई गई। रियो के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों ने भी शपथ ली।
Honoured and humbled to be sworn-in as the Chief Minister of Nagaland in the presence of the Hon'ble @PMOIndia Shri @narendramodi ji, Hon'ble @HMOIndia Shri @AmitShah ji, Shri @JPNadda and other dignitaries and well-wishers in attendance. pic.twitter.com/XDWeWFj6lq
— Neiphiu Rio (@Neiphiu_Rio) March 7, 2023
अपने मजाकिया अंदाज के लिए देशभर में सोशल मीडिया पर लोकप्रिय, भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख तेमजेन इम्ना अलॉन्ग और पहली बार नगालैंड विधानसभा के लिए चुनी गई दो महिलाओं में शामिल सलहौतुओनुओ क्रूस ने सदन के सदस्यों के रूप में शपथ ली। क्रूस और हेकानी जाखलू चुनाव जीतकर पहली बार नगालैंड विधानसभा पहुंचने वाली महिलाएं बनी हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं असम के मुख्यमंत्री एवं पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के संयोजक हिमंत बिस्वा सरमा भी इस मौके पर मौजूद थे।
रियो अपने राज्य में सर्वदलीय सरकार का नेतृत्व करेंगे, जहां कोई विपक्षी दल नहीं होगा। एनडीपीपी-भाजपा गठबंधन ने हाल में संपन्न नगालैंड चुनाव में राज्य विधानसभा की 60 सीटों में से 37 सीटें जीतीं।