Site icon hindi.revoi.in

NEET-PG की नई तारीख घोषित, अब 11 अगस्त को दो पालियों में होगी परीक्षा

Social Share

नई दिल्ली, 5 जुलाई। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट स्नातकोत्तर (NEET-PG) 2024 की शुक्रवार को नई तिथि घोषित कर दी गई। इसके अनुसार अब पुनर्निर्धारित परीक्षा 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

परीक्षा कराने वाली संस्था नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने शुक्रवार को नीट-पीजी 2024 के आयोजन का संशोधित कार्यक्रम घोषित कर दिया। एनबीईएमएम की 22 जून के नोटिस के क्रम में नीट-पीजी के आयोजन को पुननिर्धिारित किया गया है, जो 11 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि मेडिकल प्रवेश परीक्षा-स्नातक (NEET-UG) में कथित विसंगतियों को लेकर विवाद के बीच केंद्र ने निर्धारित तिथि से ठीक एक दिन पहले यानी 23 जून को नीट-पीजी भी स्थगित कर दी थी।

15 अगस्त ही रहेगी कटऑफ एज लिमिट

NBEMS ने नीट पीजी की अधिकृत वेबसाइट natboard.edu.in पर इस संबंध में नोटिस जारी कर दी है। नोटिस में पांच बिंदुओं में जरूरी जानकारी दी गई है –

NEET-PG Admit Card कब आएगा?

परीक्षा की नई तारीख के साथ-साथ अब एनबीई नीट पीजी 2024 एडमिट कार्ड भी दोबारा जारी करेगा। परीक्षा से पहले वाले सप्ताह में नीट पीजी हॉल टिकट 2024 डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दिया जाएगा अभ्यर्थी nbe.edu.in 2024 neet pg से अपना NEET PG Hall Ticket डाउनलोड कर पाएंगे।

Exit mobile version