Site icon hindi.revoi.in

भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा की शानदार वापसी, लुसान डायमंड लीग में 87.66 मीटर के थ्रो से जीता स्वर्ण पदक

Social Share

लुसान, 1 जुलाई। ओलम्पिक चैम्पियन भारतीय भाला प्रक्षेपक नीरज चोपड़ा ने मांसपेशियों में खिंचाव के चलते एक माह तक सर्किट से दूर रहने के बाद शानदार वापसी की और शुक्रवार की रात यहां डायमंड लीग के लुसान चरण में 87.66 मीटर के प्रक्षेप से स्वर्ण पदक हासिल किया।

इस सीजन में नीरज की यह लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने दोहा चरण में 88.67 मीटर भाला फेंककर श्रेष्ठता सिद्ध की थी। यूरोपीय चैम्पियन जर्मनी के जूलियन वेबर 87.03 मीटर के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि विश्व रिंकंग में सबसे आगे चल रहे चेक गणराज्य के याकूब वाडलेच को 86.13 मीटर थ्रो के साथ तीसरा स्थान मिला।

नीरज ने पांचवें प्रक्षेप में स्वर्णिम सफलता हासिल की

25 वर्षीय नीरज की शुरुआत कुछ खास अच्छ नहीं हुई। उन्होंने इस राउंड में फाउल से शुरुआत की और फिर 83.52 मीटर, उसके बाद 85.04 मीटर भाला फेंका। चौथे राउंड में नीरज से एक और फाउल हो गया। लेकिन, इसके अगले ही राउंड में उन्होंने 87.66 मीटर भाला फेंका। नीरज का आखिरी थ्रो 84.15 मीटर था। लेकिन, उनके पांचवें राउंड की बराबरी कोई खिलाड़ी नहीं कर सका, जिसके बाद उन्होंने डायमंड लीग का पहला स्थान हासिल कर लिया।

गौरतलब है कि नीरज ने गत पांच मई को दोहा डायमंड लीग में स्वर्ण जीता था। इसके बाद उनकी मांसपेशियों में खिंचाव आ गया, जिस वजह से वह जून की शुरुआत में एफबीके गेम्स और पावो नूरमी गेम्स से बाहर हो गए थे।

मुरली श्रीशंकर लम्बी कूद में पांचवें स्थान पर रहे

उधर लम्बी कूद स्पर्धा में भारतीय एथलीट मुरली श्रीशंकर कुल मिलाकर पांचवें स्थान पर रहे। उन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए और उच्च स्तर पर प्रतिस्पर्धा करते हुए पांच प्रयासों के बाद 7.88 मीटर की अपनी सर्वश्रेष्ठ छलांग हासिल की।

रोमांचक संघर्ष में बहामास के लाक्वान नायरन, ग्रीस के लंबे समय से चैंपियन रहे मित्लियाडिस टेंटोग्लू को पछाड़कर आश्चर्यजनक रूप से स्वर्ण पदक विजेता के रूप में उभरे। नायरन की 8.11 मीटर की उल्लेखनीय छलांग ने टेंटोग्लू की 8.07 मीटर की छलांग को पीछे छोड़ दिया, जिससे वह पोडियम पर शीर्ष स्थान पर पहुंच गए। जापान के युकी हाशिओका ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

Exit mobile version