Site icon hindi.revoi.in

बांग्लादेश चुनाव : विपक्षी दल BNP के बहिष्कार के बीच लगभग 40 फीसदी मतदान

Social Share

ढाका, 7 जनवरी। बांग्लादेश में रविवार को हुए 12वें संसदीय चुनाव में हिंसा की छिटपुट घटनाओं और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) व उसके सहयोगी दलों के बहिष्कार के बीच काफी कम मतदान प्रतिशत दर्ज किया गया।

पिछले आम चुनाव में 80 फीसदी से ज्यादा हुई थी वोटिंग

मुख्य निर्वाचन आयुक्त काजी हबीबुल अवल ने बताया कि शुरुआती अनुमान के मुताबिक मतदान लगभग 40 प्रतिशत था। लेकिन इस आंकड़े में तनिक बदलाव हो सकता है। अपराह्न तीन बजे तक सिर्फ 27.15 फीसदी मतदान दर्ज किया गया था। वर्ष 2018 के आम चुनाव में कुल मिलाकर 80 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ था।

नतीजे सोमवार तड़के तक आने की उम्मीद

निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘मतदान शाम चार बजे समाप्त हो गया और मतगणना शुरू हो गई है। नतीजे सोमवार तड़के तक आने की उम्मीद है।’ प्रवक्ता ने कहा कि अनियमितताओं को लेकर सात मतदान केंद्रों पर मतदान स्थगित कर दिया गया है। हिंसा की कुछ छिटपुट घटनाओं के अलावा, 300 में से 299 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान काफी हद तक शांतिपूर्ण रहा। एक उम्मीदवार के निधन के कारण एक सीट पर मतदान बाद में कराया जाएगा।

299 निर्वाचन क्षेत्रों में लगभग 2000 उम्मीदवार मैदान में

निर्वाचन आयोग के अनुसार 42,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। चुनाव में 27 राजनीतिक दलों के 1,500 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं और उनके अलावा 436 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं। भारत के तीन पर्यवेक्षकों समेत 100 से अधिक विदेशी पर्यवेक्षक 12वें आम चुनाव की निगरानी कर रहे थे। मतदान के दौरान कानून व व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों और सुरक्षाबलों के 7.5 लाख से अधिक सदस्य तैनात किए गए थे।

Exit mobile version