Site icon hindi.revoi.in

लोकसभा चुनाव से पूर्व NDA की ताकत बढ़ी, अब JDS भी होगा गठबंधन का हिस्सा

Social Share

नई दिल्ली, 22 सितम्बर। अगले वर्ष प्रस्तावित लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की ताकत में शुक्रवार को बढ़ोतरी हुई, जब कर्नाटक का तीसरे नंबर के राजनीतिक दल जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) गठबंधन का हिस्सा बन गया।

कुमारस्वामी की अमित शाह से मुलाकात के बाद हुआ फैसला

दरअसल कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने आज दिन में ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद यह फैसला लिया गया। शाह व कुमारस्वामी की मुलाकात के दौरान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के सीएम प्रमोद सावंत भी मौजूद थे।

जेपी नड्डा ने गठबंधन में नए सहयोगी का किया स्वागत

इस बीच जेपी नड्डा ने कुमारस्वामी और अमित शाह संग तस्वीरें शेयर करके इस नए गठबंधन की जानकारी दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के मुखिया कुमारस्वामी से बात की। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। मुझे खुशी है कि जेडीएस ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला लिया। हम उनका एनडीए में हार्दिक स्वागत करते हैं।’

गौरतलब है कि भाजपा और जेडीएस के बीच लंबे समय से गठबंधन को लेकर बात चल रही थी। दक्षिण भारत में कर्नाटक भाजपा का सबसे मजबूत गढ़ रहा है। 28 सीटों वाले इस राज्य में जेडीएस को साथ लाने से उसे फायदा हो सकता है। इसके अलावा सामाजिक समीकरणों को साधने में भी उसे मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि कुमारस्वामी ने वर्ष 2018 में कांग्रेस के समर्थन से दूसरी बार राज्य की सत्ता संभाली थी। लेकिन एक वर्ष बाद ही कांग्रेस व जेडीएस के कई विधायकों के इस्तीफे के चलते उनकी सरकार गिर गई थी। हाल ही में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भाजपा और जेडीएस का बुरा हाल हुआ था। वहीं कांग्रेस ने बड़ी जीत के साथ सत्ता में वापसी की थी।

Exit mobile version