नई दिल्ली, 5 जून। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुआई में लगातार तीसरी बार सत्ता संभालने को तैयार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेता सात जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात करेंगे और उनके समक्ष सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार एनडीए को राष्ट्रपति की ओर से सात जून को शाम पांच बजे से सात बजे तक का समय दिया गया है। इस दौरान एनडीए के सभी सहयोगी दल राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे।
Heartiest congratulations to Hon. PM Shri @narendramodi Ji on being unanimously chosen as the leader of the NDA. Over the past decade, under PM Modi Ji's visionary leadership, we've experienced remarkable growth and development through a holistic approach. The NDA remains… pic.twitter.com/gHXk0k6GR5
— Jagat Prakash Nadda (Modi Ka Parivar) (@JPNadda) June 5, 2024
7 जून को ही नरेंद्र मोदी चुने जाएंगे संसदीय दल के नेता
इससे पहले सात जून को ही पूर्वाहन 11 बजे भाजपा संसदीय दल की बैठक होगी और उसके बाद दोपहर 2.30 बजे एनडीए संसदीय दल की बैठक होगी। संसदीय दल में पहले नरेंद्र मोदी को नेता चुना जाएगा। उसके बाद शाम पांच बजे के बाद एनडीए के फ्लोर लीडर्स और एनडीए के घटक दलों के अध्यक्ष, एनडीए के मुख्यमंत्री राष्ट्रपति भवन जाएंगे। उस समय सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा और राष्ट्रपति को सभी घटक दलों का समर्थन पत्र सौंपा जाएगा। ज्यादा उम्मीद यही है कि इसके अगले दिन यानी आठ जून को नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेंगे।
इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को अपराह्न एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित पीएम आवास में हुई बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू नेता नीतीश कुमार और टीडीपी मुखिया एन. चंद्रबाबू नायडू सहित एनडीए में शामिल अन्य सहयोगी दलों के भी कई नेता मौजूद रहे।
घटक दलों के अन्य नेताओं में शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान, अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल, राष्ट्रीय लोकदल प्रमुख जयंत चौधरी, जनता दल सेक्युलर नेता एचडी कुमारस्वामी, हिन्दुस्तानी अवामी मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी, जन सेना पार्टी के नेता पवन कल्याण और अन्य सहयोगी दलों के नेता बैठक में शामिल थे।
Visuals from the National Democratic Alliance (NDA) meeting held at Prime Minister Shri Narendra Modi’s residence. pic.twitter.com/S7yH7Fe5fj
— BJP (@BJP4India) June 5, 2024
नीतीश व चंद्रबाबू समेत 15 छोटे-बड़े दलों ने समर्थन पत्र सौंपे
भाजपा सूत्रों के अनुसार एनडीए की बैठक में मौजूद सभी दलों के नेताओं ने जीत के लिए प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देते हुए उनके नेतृत्व में आस्था भी व्यक्त की। इस बैठक में पीएम मोदी, चंद्रबाबू नायडू और नीतीश कुमार एक साथ बैठे दिखे। सूत्रों के अनुसार बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू समेत 15 छोटे-बड़े दलों ने अपने समर्थन पत्र सौंप दिए। ये पत्र भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम लिखे गए हैं। बैठक के बाद एक प्रस्ताव पास किया गया। इस प्रस्ताव में NDA नेताओं ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुना।
घटक दल के नेताओं ने बिना देर किया सरकार बनाने की दी सलाह
बताया यह भी जा रहा है कि नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू समेत कुछ नेताओं ने बिना देर किए सरकार बनाने की सलाह दी। इन नेताओं ने नरेंद्र मोदी से जल्द से जल्द शुभ दिन और समय निकालने का अनुरोध किया।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भंग की 17वीं लोकसभा
वहीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिमंडल की सलाह पर बुधवार को 17वीं लोकसभा को भंग कर दिया। राष्ट्रपति भवन ने यह जानकारी दी। राष्ट्रपति भवन के अनुसार बुधवार को हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने राष्ट्रपति को वर्तमान लोकसभा को तत्काल प्रभाव से भंग करने की सलाह दी थी।
President Droupadi Murmu has accepted advice of the Cabinet to dissolve the 17th Lok Sabha with immediate effect. The President signed the Order dissolving the 17th Lok Sabha in exercise of the powers conferred upon her by Sub-clause (b) of Clause (2) of Article 85 of the…
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 5, 2024
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, “राष्ट्रपति ने पांच जून, 2024 को मंत्रिमंडल की सलाह को स्वीकार कर लिया है और संविधान के अनुच्छेद 85 के खंड (2) के उप-खंड (बी) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का इस्तेमाल करते हुए 17वीं लोकसभा को भंग करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।’
राष्ट्रपति मुर्मू ने पीएम मोदी का इस्तीफा किया स्वीकार, नई सरकार के गठन तक पद पर बने रहने को कहा
गौरतलब है कि कैबिनेट की बैठक के बाद पीएम मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे थे। उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात कर मंत्रिपरिषद के साथ अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया था। राष्ट्रपति ने उनका इस्तीफा स्वीकार करने के साथ उनसे अनुरोध किया कि वे नई सरकार के कार्यभार संभालने तक पद पर बने रहें। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त होना है।