Site icon hindi.revoi.in

असम पंचायत चुनावों में एनडीए को शानदार सफलता, जिला परिषद की 397 में से 300 सीटें जीतीं

Social Share

गुवाहाटी, 13 मई। असम में सत्तारूढ़ भाजपानीत एनडीए सरकार ने जिला परिषद चुनावों में शानदार सफलता हासिल की है। इस क्रम में एनडीए ने 76.22% वोट शेयर के साथ 397 में से 300 सीटें जीतीं जबकि आंचलिक पंचायत चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन को 66 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 2192 सीटों में से 1436 सीटें मिलीं। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में यह जानकारी साझा की।

शाह ने जताया आभार – यह पीएम मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन

इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के पंचायत चुनावों में राजग को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है।

शाह ने X पर लिखा, ‘पंचायत चुनाव 2025 में एनडीए को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए असम के लोगों का आभार। यह जीत पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी की जन-केंद्रित नीतियों का समर्थन है, जिसने असम में शांति और समृद्धि का एक नया युग लाया है।’

Exit mobile version