Site icon hindi.revoi.in

बिहार विधानसभा चुनाव : NDA में सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय, भाजपा व जदयू बराबर 101 सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

Social Share

नई दिल्ली, 12 अक्टूबर। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय हो गया है। राष्ट्रीय राजधानी स्थिति भाजपा मुख्यालय में चली मैराथन मीटिंग के बाद तस्वीर साफ हो गई कि गठबंधन में कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

243 सीटों वाली विधानसभा के लिए अगले माह प्रस्तावित चुनाव में भाजपा 101 सीटों पर, जेडीयू 101 सीटों पर, चिराग पासवान की LJP (R) 29 सीटों पर, उपेंद्र कुशवाहा की RLM- 06 सीटों पर और जीतनराम मांझी की पार्टी HAM 06 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

भाजपा-जदयू के बीच इस बार छोटे भाई-बड़े भाई का रोल खत्म हो गया

एनडीए की बैठक के बाद बिहार में भाजपा के प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनडीए के साथियों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूर्ण किया। एनडीए में सीट बंटवारे से ये बात साफ हो गई है कि इस बार छोटे भाई-बड़े भाई का रोल खत्म हो गया है क्योंकि भाजपा और जेडीयू दोनों की पार्टियों को बराबर 101-101 सीटें दी गई हैं।

हालांकि इस बात का संकेत बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पहले ही दे दिया था। उन्होंने पटना में हुई एक बैठक के बाद कहा था कि इस बार चुनाव में कोई बड़े भाई-छोटे भाई की भूमिका में नहीं रहेगा।

Exit mobile version