Site icon hindi.revoi.in

एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने कहा – ‘समय आ गया है, जब हर कोई 2024 में सरकार बदलने की दिशा में काम करे’

Social Share

फतेहाबाद (हरियाणा), 25 सितम्बर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने रविवार को कहा कि अब समय आ गया है, जब हर कोई 2024 में केंद्र में सरकार बदलने की दिशा में काम करे। इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के बैनर तले यहां आयोजित एक विशाल रैली में मंच पर कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में पवार ने यह बात कही। रैली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिरोमणि अकाली दल के सुखबीर सिंह बादल सहित अन्य नेता भी शामिल हुए।

किसानों व युवाओं की आत्महत्या से नहीं वरन बदलाव से समस्या का समाधान होगा

शरद पवार ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि किसानों का आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं है और असली समाधान सरकार में बदलाव लाने से होगा। उन्होंने कहा कि किसानों ने राष्ट्रीय राजधानी की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन किया, लेकिन केंद्र सरकार ने बहुत लंबे समय तक उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

पवार ने कहा कि किसानों और युवाओं का आत्महत्या करना कोई समाधान नहीं है जबकि बदलाव लाना वास्तविक समाधान है और सभी को 2024 में केंद्र में सरकार बदलने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। राकांपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार ने किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का वादा किया था, लेकिन अब तक इसे पूरा नहीं किया है।

विपक्षी दलों का यह मुख्य मोर्चा भाजपा की हार सुनिश्चित करेगा : नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा से मुकाबला करने के लिए कांग्रेस और वाम दलों समेत सभी विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील की और कहा कि ‘विपक्षी दलों का यह मुख्य मोर्चा’ यह सुनिश्चित करेगा कि 2024 के आम चुनाव में भाजपा को बुरी तरह शिकस्त मिले।

नीतीश ने कहा, ‘तीसरे मोर्चे का कोई सवाल ही नहीं है। कांग्रेस को साथ लेकर एक मोर्चा होना चाहिए, तभी हम 2024 में भाजपा को हरा सकते हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं।

तेजस्वी बोले – महंगाई डायन अब भाजपा की भौजाई हो गई है

बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा पहले तो ‘महंगाई डायन मार गई’ का राग अलापती थी, लेकिन अब ‘महंगाई’ इसकी (भाजपा) ‘भौजाई’ हो गई है।

Exit mobile version