Site icon Revoi.in

एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा – ‘शरद पवार नहीं बनेंगे विपक्ष का चेहरा और न तो पीएम पद के उम्मीदवार’

Social Share

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता प्रफुल्ल पटेल ने पार्टी अध्यक्ष शरद पवार को लेकर बड़ा बयां दिया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एनसीपी के आठवें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान उन्होंने कहा कि शरद पवार कभी प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार न थे, न हैं और न कभी होंगे। उन्होंने साफ शब्दों में यह भी कहा कि विपक्ष का चेहरा शरद पवार बिल्कुल नहीं हैं।

एक बार फिर एनसीपी के अध्यक्ष चुने गए हैं शरद पवार

उल्लेखनीय है कि एनसीपी की कार्यसमिति की बैठक में शरद पवार को एक बार फिर पार्टी का अध्यक्ष चुना गया है। पूर्व सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा, ‘देश के हालात देखते हुए एनसीपी को बड़ी भूमिका निभानी है और उसमें शरद पवार की बड़ी भूमिका रहने वाली है। विश्वास है कि वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मदद से हम लोग सशक्त भूमिका निभाकर सभी को एकसाथ लाने का काम कर सकते हैं।’

पवार का एक विजन है, वह सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं

प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि केसीआर, स्टालिन, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, सीताराम येचुरी के अलावा चौटाला सहित कई कांग्रेसी नेता शरद पवार के पास आते हैं। इसके पीछे पवार का विजन है। वह सभी दलों को एक साथ ला सकते हैं।

केरल एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको बोले – सभी विपक्षी दलों ने अपना गौरव खो दिया है

वहीं, पटेल के इस बयान का केरल के एनसीपी अध्यक्ष पीसी चाको ने भी समर्थन किया है। उन्होंने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अब सभी ने अपना गौरव खो दिया है। गौरतलब है कि अपने मुंबई दौरे गए केसीआर ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर पहुंचकर मुलाकात की थी जबकि दिल्ली दौरे पर आए बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने भी पवार से मुलाकात की थी।