Site icon hindi.revoi.in

भाजपा का ध्रुवीकरण पर जोर, लेकिन यूपी में इस बार बनेगी सपा की सरकार : शरद पवार

Social Share

मुंबई, 11 जनवरी। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के मुखिया व महाराष्ट्र की राजनीति के पुरोधा शरद पवार ने आरोप लगाया है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधानसभा चुनाव के दौरान ध्रुवीकरण की कोशिश में लगी हुई है, लेकिन इस बार उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार बनेगी।

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पवार ने मंगलवार को यहां आहूत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 80 बनाम 20 फीसदी की लड़ाई वाले बयान पर निशाना साधते हुए कहा, ‘मैंने यूपी के सीएम का बयान सुना। 80 प्रतिशत साथ हैं और बाकी 20 फीसदी? यह कथन ऐसा है, जैसे हम केवल 80% का प्रतिनिधित्व करते हैं।’

मराठा क्षत्रप के नाम से लोकप्रिय पवार ने कहा, ‘भाजपा का पूरा जोर यूपी के चुनावों पर ध्रुवीकरण है। अपने नेताओं के माध्यम से वह इस तरह के और मुद्दों को उठाने की कोशिश कर रही है। मुझे यकीन है कि यूपी के लोग इसका समर्थन नहीं करेंगे।’

यूपी में हालात बदल रहे और लोग बदलाव चाहते हैं

पवार ने कहा, ‘यूपी में हालात बदल रहे हैं और लोग बदलाव चाहते हैं। मुझे लगता है कि यूपी में सपा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार बनाएगी।’ यूपी के चुनावी रण में एनसीपी के भी उतरने का संकेत देते हुए उन्होंने यह कहा कि वह यूपी के चुनाव प्रचार में भी हिस्सा लेंगे।

स्वामी प्रसाद मौर्य के साथ और 13 भाजपा विधायक सपा में शामिल होंगे

यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित कुछ अन्य विधायकों के भाजपा से इस्तीफे के सवाल पर शरद पवार ने कहा कि जिस तरह से उन्होंने इस्तीफा दिया है और जल्द ही 13  विधायक उनके साथ सपा में शामिल होंगे। यह बताता है कि यूपी में बहुत बड़ा बदलाव होने जा रहा है। उन्होंने कहा,, ‘मौर्य का इस्तीफा अभी शुरुआत है। आगे और भी बहुत कुछ होगा। आने वाले दिनों में आप देखेंगे कि ऐसे और भी चेहरे बीजेपी को झकझोरेंगे।’

सोशल मीडिया पर चुनाव प्रचार को लेकर कहा कि जिस तरह से चुनावी कार्यक्रम में गड़बड़ी हुई है, उससे भाजपा को फायदा होगा, जिसके पास सारे संसाधन हैं। हालांकि मैं उस पर ज्यादा बात नहीं करूंगा।’

गोवा में गठबंधन को लेकर दो दिनों में फैसला करेगी एनसीपी

उन्होंने गोवा विधानसभा चुनाव में एनसीपी की भूमिका को लेकर कहा, ‘गोवा में हम कांग्रेस और टीएमसी के साथ चर्चा कर रहे हैं। हमने उन्हें अपनी पसंद की सीटें बता दी हैं, जल्द ही फैसला किया जाएगा। गोवा को बदलाव की जरूरत है और इसके लिए भाजपा सरकार को बदलना भी जरूरी है।’ ज्ञातव्य है कि गोवा में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होगा।

पीएम की सुरक्षा राज्य और केंद्र दोनों की जिम्मेदारी

बीते दिनों पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक को लेकर पवार ने कहा कि पीएम की सुरक्षा की जिम्मेदारी राज्य और केंद्र दोनों की है। इसके बारे में दूसरा कोई और विचार नहीं हो सकता। यह अच्छा है कि सुप्रीम कोर्ट ने पीएम की सुरक्षा में उल्लंघन की जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version