Site icon hindi.revoi.in

शाहरुख खान के बेटे आर्यन सहित 8 गिरफ्तार, रेव पार्टी में ड्रग्‍स लेने के आरोप में एनसीबी की काररवाई

Social Share

मुंबई, 3 अक्टूबर। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने क्रूज पर आयोजित रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स लेने के आरोप में रविवार को मशहूर फिल्म अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों में आर्यन खान के अलावा एक्टर अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धमीचा भी शामिल हैं।

ड्रग्स कंजम्पशन के मामले में एनडीपीएस एक्ट की कई धाराओं के तहत गिरफ्तारी

एनसीबी जोनल यूनिट मुंबई के अधीक्षक विश्व विजय सिंह की तरफ से जारी अरेस्ट मेमो में बताया गया है कि आर्यन खान सहित अन्य को ड्रग्स कंजम्पशन के मामले में एनडीपीएस सेक्शन 8सी, 20बी, 27 और 35 के तहत गिरफ्तार किया गया। आर्यन के सह आरोपित अरबाज ने सुरक्षा जांच से बचने के लिए ड्रग्स को अपने जूतों में छिपा रखा था। एनसीबी की टीम ने क्रूज से कोकीन पांच ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएम की 22 गोलियां और 1.33 लाख रुपये कैश भी जब्त किए हैं।

एनसीबी टीम ने शनिवार की रात क्रूज पर की थी छापेमारी

गौरतलब है मुंबई में क्रूज शिप पर एनसीबी की टीम ने शनिवार की रात छापेमारी की थी। इस दौरान रेव पार्टी में शामिल आर्यन सहित 13 लोगों को हिरासत में लिया था। बताया गया कि अरबाज ही आर्यन को इस रेव पार्टी में लेकर गया था।

हिरासत में लिए गए लोगों के पास ड्रग्स भी पकड़ी गई थी। सभी से कई घंटे तक चली गहन पूछताछ के बाद गिरफ्तारी की काररवाई की गई। आर्यन के अलावा अरबाज, मुनमुन, नूपुर सारिका, इश्मीत सिंह, मोहक जायसवाल, विक्रांत छोंकर और गोमित चोपड़ा शामिल हैं।

मजिस्‍ट्रेट के सामने कराई जाएगी पेशी

एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े ने बताया कि आर्यन खान, अरबाज और मुनमुन को मेडिकल के लिए ले जे.जे. हॉस्पिटल लाे जाया गया और मेडिकल जांच पूरी होने के बाद उन्हें वापस एनसीबी ऑफिस वापस लाया गया। रविवार की शाम को ही तीनों की मजिस्‍ट्रेट के सामने पेशी होनी थी। लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो सका कि उनकी पेशी वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिए होगी अथवा उन्हें मजिस्‍ट्रेट के घर ले जाया जाएगा। यह भी कहा जा रहा है कि एनसीबी कोर्ट से तीनों की रिमांड मांगेगी ताकि उनसे आगे पूछताछ की जा सके।

आर्यन खान की गिरफ्तारी होने के बाद उसके वकील सतीश मानेशिंदे मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय पहुंचे थे। वहीं, गिरफ्तारी से पहले एनसीबी ने आर्यन खान से आठ घंटे पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, एनसीबी के अधिकारी आर्यन के मोबाइल फोन को स्कैन करेंगे ताकि यह पता लगाया जा सके कि ड्रग्स के मामले में वह किस तरह से शमिल है।

Exit mobile version