कोच्चि, 15 जून। कुवैत स्थित NBTC समूह ने गत 12 जूनको एक बहुमंजिला इमारत में लगी भीषण आग में जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों के शोकसंतप्त परिजनों को तत्काल राहत के रूप में आठ-आठ लाख रुपये देने की घोषणा की है।
उल्लेखनीय है कि बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 50 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें 42 भारतीय थे। मृतकों में सबी कुवैत स्थित NBTC समूह के ही कर्मचारी थे। कम्पनी ने एक बयान में कहा कि वह मृतकों के परिवारों को NBTC परिवार का हिस्सा बनाए रखेगी।
NBTC ने कहा कि वह कुवैत के मंगाफ में अपने एक आवासीय मकान में हुई इस दुखद घटना से बहुत स्तब्ध और दुखी है। कम्पनी के एमडी केजी अब्राहम ने कहा, ‘भले ही यह त्रासदी हमारी वजह से नहीं हुई, लेकिन हम इसकी जिम्मेदारी ले रहे हैं।’
सभी कर्मचारियों का बीमा था, मुआवजे के तौर पर 4 साल का वेतन मिलेगा
केजी अब्राहम ने कहा, ‘बीते बुधवार को अल मंगाफ बिल्डिंग में हुई आग त्रासदी में उनके स्वामित्व वाली एनबीटीसी कम्पनी के 50 कर्मचारियों की जान चली गई। हम इस त्रासदी से बहुत दुखी हैं। हमें उन लोगों से जुड़ी चिंता है, जिन्होंने अपनी जान गंवाई है। हम आग त्रासदी में जान गंवाने वालों के परिजनों से मिलेंगे। हम उनके परिवारों की देखभाल करेंगे। सभी कर्मचारियों का बीमा कराया गया था। उन्हें मुआवजे के तौर पर चार साल का वेतन मिलेगा।
उन्होंने कहा, ‘हर लेबर कैंप की सुरक्षा का नियमित निरीक्षण किया जाता था। हर तीन महीने में सुरक्षा जांच की जाती थी। हम कर्मचारियों को लेबर कैंप में खाना बनाने की अनुमति नहीं देते हैं। हमारे पास एक संयुक्त रसोई है और भोजन मुफ्त में दिया जाता था। इस घटना के पीछे शॉर्ट सर्किट की संभावना है। हम यह नहीं कह सकते कि त्रासदी का कारण लापरवाही थी। हम मृतक के परिवार की मदद करेंगे। आर्थिक सहायता देंगे। इमारत में 120 लोग रह रहे थे। आग लगने के समय, करीब 70 कर्मचारी थे। यह इमारत किराए की थी।’
अब्राहम ने कहा, ‘सुरक्षा कक्ष से आग फैली। कैंप में भीड़भाड़ होने का आरोप निराधार है। भारत सरकार और हमारे दूतावास ने उनके पार्थिव शरीर को वापस लाने में मदद की। इस दुर्घटना में 24 मलयाली समेत 50 लोगों की मौत हो गई है। 25 भारतीयों समेत 31 कर्मचारी पांच अस्पतालों में भर्ती हैं। इन 25 में से 14 मलयाली हैं।’
केरल के प्रमुख व्यवसायी के.जी. अब्राहम NBTC समूह के भागीदार व एमडी
उल्लेखनीय है कि केरल के एक प्रमुख व्यवसायी के.जी. अब्राहम NBTC समूह के भागीदार और प्रबंध निदेशक हैं। सेंट्रल त्रावणकोर चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की वेबसाइट के अनुसार, NBTC कुवैत का सबसे बड़ा निर्माण समूह है। अब्राहम कोच्चि स्थित पांच सितारा श्रेणी के होटल क्राउन प्लाजा के अध्यक्ष भी हैं और KGA समूह के संस्थापक और अध्यक्ष हैं, जो अन्य प्रतिष्ठानों के अलावा कोच्चि में प्रमुख पांच सितारा संपत्ति के मालिक हैं।