Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा : नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल से भेंट कर पेश किया सरकार बनाने का दावा, कल सीएम पद की शपथ लेंगे

Social Share

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। नायब सिंह सैनी ने हरियाणा भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आज अपराह्न राजभवन जाकर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय से भेंट की और उन्हें समर्थक विधायकों की सूची सौंपने के साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। राज्यपाल दत्तात्रेय ने भी सैनी को गुरुवार को शपथ लेने की स्वीकृति प्रदान कर दी।

पीएम मोदी सहित कई राज्यों के सीएम भी शपथ समारोह में शामिल होंगे

लाडवा विधानसभा सीट से निर्वाचित 54 वर्षीय दिग्गज ओबीसी नेता नायब सैनी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को पंचकूला में कुछ अन्य मंत्रियों के साथ मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। उल्लेखनीय है कि हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है जबकि सैनी लगातार दूसरी बार सीएम का पद संभालेंगे। शपथ समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। भाजपा ने इसके अलावा विपक्षी नेताओं को भी शपथ ग्रहण समारोह का आमंत्रण भेजा है।

भाजपा विधायक दल की बैठक में शाह और मोहन यादव रहे मौजूद

स्मरण रहे कि पीएम मोदी और अमित शाह की ओर से चुनाव से पहले ही नायब सिंह सैनी को हरियाणा में भाजपा का मुख्यमंत्री फेस घोषित किया जा चुका था। उसी कड़ी में आज पूर्वाह्न अमित शाह की मौजूदगी में कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया।

बंद कमरे में पूर्वाह्न 10 बजे के बाद भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने की प्रक्रिया आरंभ हुई। हरियाणा में विधायक दल का नेता चुनने के लिए अमित शाह के स्वयं आने से चर्चाओं का बाजार गर्म था। कोई इसे मुख्यमंत्री बदलने की चर्चा के रूप में ले रहा था, तो कोई अनिल विज और राव इंद्रजीत की दावेदारी को उठने से पहले ही खारिज करने की अमित शाह की पावर के रूप में देख रहा था। हालांकि, बैठक के साथ ही सभी चर्चाओं पर ब्रेक लग गया।

Exit mobile version