Site icon hindi.revoi.in

हरियाणा : नायब सैनी सरकार ने हासिल किया विश्वासमत, ध्वनिमत से पारित हुआ प्रस्ताव

Social Share

चंडीगढ़, 13 मार्च। हरियाणा में नवनियुक्त मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अगुआई वाली भाजपा सरकार ने आज हरियाणा विधानसभा में विश्वासमत हासिल कर लिया। विधानसभा के एक दिवसीय विशेष सत्र में सैनी ने विश्वास प्रस्ताव रखा, जो बिना मतदान कराए ध्वनिमत से पास हो गया।

उल्लेखनीय है कि सैनी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। इससे पहले भाजपा-जननायक जनता पार्टी (BJP-JJP) गठबंधन सरकार टूट गई थी और मनोहर लाल खट्टर ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था।

हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

सदन में विश्वास मत पर चर्चा के दौरान सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि उनका सौभाग्य है कि वे बतौर सीएम सदन में आए हैं। उन्होंने कहा, ‘मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं।’ सैनी सरकार के विश्वासमत हासिल करने के बाद हरियाणा विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है।

JJP के पांचों विधायक ह्विप ठुकराकर विधानसभा पहुंच गए थे

दिलचस्प यह रहा कि बुधवार को विश्वास मत से पहले ही दुष्यंत चौटाला की JJP के पांचों विधायक ह्विप ठुकराकर विधानसभा पहुंच गए थे। लेकिन ये सभी विधायक बाद में सदन से बाहर निकल गए थे। JJP ने अपने सभी विधायकों को विधानसभा नहीं आने का निर्देश दिया था। बागी विधायकों को रोकने के लिए JJP ने ये कवायद की थी। इसीलिए तीन लाइन का ह्विप जारी किया गया था।

मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दिया

इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले मनोहर लाल खट्टर ने करनाल विधानसभा सीट से भी इस्तीफा दिया है। उन्होंने इसका एलान सदन में किया। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा हो रही है कि भाजपा खट्टर को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बना सकती है।

Exit mobile version