Site icon Revoi.in

छत्तीसगढ़ : नक्सलियों ने सुकमा में किया IED ब्लास्ट, CRPF के दो जवान शहीद

Social Share

सुकमा, 23 जून। छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों की ओर से किए गए IED ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए। नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कैंप सिलगेर से टेकलगुडेम जाने वाले रास्ते पर आईईडी लगाया था, जिसकी चपेट में 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आ गया। सुकमा के एसपी किरण चह्वाण ने की घटना की पुष्टि की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जगरगुंडा थाना क्षेत्र के कैंप सिलगेर से 201 कोबरा वाहिनी का अग्रिम दल आरओपी ड्यूटी के दौरान ट्रक और बाइक से कैंप टेकलगुडेम की ओर जा रहा था। मूवमेंट के दौरान रविवार दोपहर लगभग तीन बजे 201 कोबरा वाहिनी का ट्रक आईईडी की चपेट में आ गया, जिसमें चालक और सह चालक मौके पर ही शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि बाकी सभी जवान सुरक्षित हैं। शहीद जवानों के नाम विष्णु आर और शैलेंद्र हैं। घटना की जानकारी जवानों के परिजनों को दे दी गई है।

CM विष्णुदेव साय ने जताया शोक

इस बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुकमा बलास्ट को लेकर X लिखा है, ‘सुकमा जिले के टेकलगुड़ेम में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में दो कोबरा जवानों के निधन की दुःखद खबर आ रही है। ईश्वर से दिवंगत जवानों की आत्मा की शांति और परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।’

विष्णुदेव ने कहा, ‘बस्तर में चल रहे नक्सल उन्मूलन अभियान से नक्सली हताश हैं और विचलित होकर ऐसी कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी, नक्सलवाद के खात्मे तक हम चुप नहीं बैठेंगे।’

सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान

उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया गया था, जिसके चलते सुरक्षा बलों ने जंगलों में माओवादियों के ठिकाने पर छापेमारी की और वहां से विस्फोटकों का जखीरा बरामद किया। यह जानकारी खुद जिला पुलिस ने 15 जून को दी थी।