Site icon hindi.revoi.in

छतीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर : सीआरपीएफ पर नक्सली हमला, 3 जवान शहीद, 7 घायल

Social Share

भुवनेश्वर, 21 जून। छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर ओडिशा के नुआपड़ा जिले में मंगलवार शाम 19वीं बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला किया गया। नुआपाड़ा के बोडेन प्रखंड के पाटाधारा रिजर्व फॉरेस्ट में नक्सलियों के इस हमले में तीन जवान शहीद हो गए जबकि सात अन्य जवान घायल हो गए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुरक्षाकर्मी एक शिविर से दूसरे शिविर में जा रहे थे, तभी सशस्त्र उग्रवादियों ने उन पर गोलियां चला दीं।शहीदों में सीआरपीएफ का एक जवान और दो सहायक उप-निरीक्षक स्तर के कर्मी शामिल हैं।

अधिकारियों ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया कि नक्सलियों ने उस समय सीआरपीएफ कर्मियों को निशाना बनाया, जब वे सड़क खोलने के कार्य में जुटे हुए थे। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने सीआरपीएफ जवानों पर हमले के लिए ग्रेनेड लांचर का उपयोग किया।

Exit mobile version