लंदन, 20 जनवरी। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और मुस्लिम लीग (एन) के नेता नवाज शरीफ ने एक अन्य पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर हमला बोला है। लंदन में पत्रकारों से बातचीत के दौरान इमरान खान और उनकी पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए नवाज शरीफ ने बेहद कड़े शब्दों का प्रयोग किया। नवाज शरीफ ने कहा, ‘लोग जानते हैं कि एक पागल ने चार साल में पाकिस्तान का कितना नुकसान किया है।’
‘इस मुल्क के साथ घिनौना मजाक किया गया है‘
पत्रकारों ने नवाज शरीफ से पाकिस्तानी सेना के पूर्व प्रमुख जनरल बाजवा और आईएसआई के पूर्व प्रमुख जनरल फैज हामिद के बारे में भी सवाल पूछे। पूर्व प्रधानमंत्री ने बड़ी सफाई से कहा, ‘आप सभी जानते हैं। सब को पता है। अब किसी का चेहरा या नाम छुपा नहीं है। उन्होंने पाकिस्तान को अपनी मनमर्जी से चलाया है। इस मुल्क के साथ घिनौना मजाक किया गया है।’
नवाज शरीफ ने प्रधानमंत्री के रूप में अपने चार साल की तुलना इमरान खान के चार साल से करते हुए कहा, ‘उनके चार साल की तुलना मेरे चार साल से कीजिए। लोग अपने आप देखेंगे कि हमारे समय में क्या स्थितियां थीं, लोग कितने समृद्ध थे और उनके चार साल में आज लोग कितने बदहाल हो गए हैं। उन्होंने (इमरान खान ने) पाकिस्तान में जो हालात पैदा किए थे, उससे हम तबाही की कगार पर पहुंच गए थे।’
शरीफ ने आगे कहा, ‘हमारे देश के साथ जो क्रूर व्यवहार किया गया है, उसे जनता तक पहुंचाना मेरी जिम्मेदारी है और इसे ठीक करना भी हमारी जिम्मेदारी है।’ गौरतलब है कि पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इस समय बेहद खराब है। पिछले तीन महीनों में पाकिस्तान ने विदेशों से पांच अरब डॉलर से अधिक का कर्ज लिया है।
पाकिस्तान पर 20 अरब डॉलर सालाना कर्ज भुगतान का भार
वहीं पाकिस्तान पर 20 अरब डॉलर सालाना कर्ज भुगतान का भार है। देश में महंगाई 25 फीसदी के चरम पर पहुंच गई है और लोगों को जरूरी सामानों और खाने-पीने की चीजों के भी लाले पड़े हैं। ऐसे में शहबाज शरीफ सरकार के लिए देश चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।