Site icon Revoi.in

नवाब मलिक का पलटवार – ‘देवेंद्र फडणवीस के अंडरवर्ल्ड  खेल का करूंगा खुलासा’

Social Share

मुंबई, 9 नवंबर। मुंबई में क्रूज ड्रग्स केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। एक तरफ एनसीबी की विजिलेंस और एसआईटी टीमों के साथ ही मुंबई पुलिस की एसआईटी मामले की जांच कर रही है तो दूसरी तरफ एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े को घेरने से शुरू हुए ड्रामे में प्रतिद्वंद्वी राजनीनितक दलों के नेताओं की ओर से एक दूसरे पर लगाए जा रहे आरोप-प्रत्यारोप के बाद मसाला भर गया है।

देवेंद्र फडणवीस का आरोप – नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दाऊद के दो गुर्गों से खरीदी जमीन

इस क्रम में मंगलवार का दिन काफी गहमागहमी भरा रहा। पहले महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मीडिया से मुखातिब हुए और उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के मौजूदा मंत्री व राष्ट्रवादी कांग्रेस (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक के खिलाफ पुख्ता सबूतों के साथ अपना दावा दोहराया कि उनके अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन हैं। अपने आरोपों की पुष्टि के लिए उन्होंने मय दस्तावेज अंडरवर्ल्ड डॉन व 1993 मुंबई बम ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों – सलीम पटेल और सरदार शाह वली खान के नाम गिनाए, जिनसे नवाब मलिक के परिवार ने मुंबई के पॉश इलाके में कथित तौर पर कौड़ियों के भाव जमीन खरीदी थी।

62 वर्षों के जीवन में कभी मुझपर ऐसे आरोप नहीं लगे

फडणवीस की प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ देर बाद ही नवाब मलिक भी प्रेस के सामने आ गए और उन्होंने कहा कि वह फडणवीस के अंडरवर्ल के खेल का खुलासा बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे करेंगे। नवाब मालिक ने कहा, ‘देवेंद्र फडणवीस ने कहा था, दीवाली के बाद फटाखे फोड़ेंगे। 1999 में देवेंद्र पहली बार शहर में आए। पहले मुंडे साहब दाऊद को लोगों से जोड़ते थे। 62 साल के जीवन में या लोकप्रतिनिधि के तौर पर कभी किसी ने आरोप नहीं लगाए। आपको जानकारी देने वाले कच्चे खिलाड़ी हैं। कल सुबह 10 बजे देवेंद्र जी का अंडरवर्ल्ड का क्या खेल है इसकी जानकारी देंगे। देवेंद्र जी, आपका बम तो फूटा ही नहीं। अब नवाब मलिक बम नहीं, हाइड्रोजन बम गिराएगा। कल तक का इंतजार कीजिए।’

फडणवीस ने सीएम रहते अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था

नवाब मलिक ने कहा, ‘एक माहौल खड़ा किया गया कि नवाब मलिक के बम ब्लास्ट के आरोपितों से संबंध हैं। आज एक जगह को लेकर आपने लोगों के सामने कुछ कागज रखे कि हमने 1.5 लाख फुट जमीन कौड़ी मोल माफिया के जरिए खरीदी। हमें लगता है कि आपके मुखबिर कच्चे खिलाड़ी हैं। देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री रहते हुए किस तरह से अंडरवर्ल्ड के जरिए पूरे शहर को होस्टेज बना रखा था इसकी जानकारी कल सुबह 10 बजे दूंगा।’