Site icon hindi.revoi.in

समीर वानखेड़े बोले – ड्रग्स केस से हटने की मैंने खुद मांग की थी, नवाब मलिक ने कहा – गुमराह कर रहे

Social Share

मुंबई, 6 नवंबर। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर एक बार फिर प्रहार करते हुए कहा है कि वह इस बयान से सबको गुमराह कर रहे हैं कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े क्रूज ड्रग्स केस से हटाने के लिए उन्होंने खुद मांग की थी।

गौरतलब है कि समीर वानखेड़े को मुंबई ड्रग्स केस और नवाब मलिक के दामाद से जुड़े मामले की जांच से शुक्रवार को हटा दिया गया। अब इन मामलों की जांच दिल्ली एनसीबी की एसआईटी करेगी।

मैं मुंबई जोन का डायरेक्टर हूं और रहूंगा – वानखेड़े

दरअसल, समीर वानखेड़े ने कहा है कि उन्होंने खुद इस केस से हटने की मांग की थी। वानखेड़े ने कहा कि उन्होंने कोर्ट में एक याचिका दायर कर इस मामले को दिल्ली एनसीबी को सौंपने की अपीलकी थी। उन्होंने यह भी कहा, ‘मैं मुंबई जोन का डायरेक्टर हूं और रहूंगा।’

वानखेड़े के इस बयान के बाद नवाब मलिक ने ट्वीट कर कहा है कि या तो एएनआई (समाचार एजेंसी) समीर वानखेड़े को गलत तरीके से कोट कर रही या फिर समीर वानखेड़े देश को गुमराह कर रहे हैं।

देश को सच्चाई पता होनी चाहिए – नवाब मलिक

नवाब मलिक ने कहा है कि समीर वानखेड़े की ओर से अदालत में याचिका दायर कर यह कहा गया था कि उनके खिलाफ जबरन वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच मुंबई पुलिस की बजाय केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से की जानी चाहिए। लेकिन कोर्ट ने उनकी यह याचिका खारिज कर दी थी। मलिक ने आगे लिखा है कि देश को सच्चाई पता होनी चाहिए।

नवाब मलिक ने कहा, ‘मैंने समीर वानखेड़े पर आर्यन खान की किडनैपिंग और फिरौती मांगने के आरोप में एसआईटी जांच की मांग की थी। अब केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से दो एसआईटी का गठन हुआ है। देखते हैं कौन वानखेड़े की कोठरी से कंकाल निकालता है और उन्हें और उनकी नापाक निजी सेना को बेनकाब करता है।’

Exit mobile version