Site icon hindi.revoi.in

नवाब मलिक का फडणवीस पर आरोप – पूर्व सीएम के इशारे पर महाराष्ट्र में होती थी धन उगाही

Social Share

मुंबई, 10 नवंबर। मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जांच प्रक्रिया से हटकर राजनीतिक घमासान जारी और इसी क्रम में महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक ने अपनी पूर्व घोषणा के अनुरूप बुधवार को पूर्वाह्न राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस पर गंभीर आरोप लगाए।

समीर वानखेड़े को बचाने की कोशिश कर रहे फडणवीस

नवाब मलिक ने मीडिया के सामने कहा कि देवेंद्र फडणवीस के ‘आशीर्वाद’ से महाराष्ट्र में उगाही और जाली नोट का कारोबार चल रहा था। इसी क्रम में नवाब ने एनसीबी मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का भी जिक्र करते हुए कहा कि पूर्व सीएम अधिकारी (वानखेड़े) को बचाने की कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह उनका करीबी है।

देवेंद्र फडणवीस का आरोप – नवाब मलिक का अंडरवर्ल्ड कनेक्शन, दाऊद के दो गुर्गों से खरीदी जमीन

गौरतलब है कि फडणवीस ने मंगलवार को नवाब मलिक पर आरोप लगाया था कि उनका अंडरवर्ल्ड से कनेक्शन है और और उन्होंने 1993 के मुंबई ब्लास्ट के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम के दो गुर्गों सलीम पटेल और सरदार शाह वली खान से मुंबई के पॉश इलाके कुर्ला में कौड़ियों के दाम जमीन खरीदी थी। उसके पहले नवाब मलिक ने आरोप लगाया था कि मुंबई, महाराष्ट्र और गोवा में ड्रग्स का कारोबार देवेंद्र फडणवीस के संरक्षण में किया जा रहा है।

सीएम रहते कई बड़े अपराधियों को संरक्षण भी दिया

फिलहाल आरोप-प्रत्यारोप के क्रम में नवाब मलिक ने दावा किया देवेंद्र ने सीएम रहते अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोग, क्रिमिनल लोगों को सरकारी कमीशन और बोर्ड में जगह दी। उन्होंने कहा, ‘मुन्ना यादव नाम का व्यक्ति नागपुर का गुंडा है और उस पर हत्या से लेकर सभी तरह के मामले दर्ज हैं। उसे आपने कंस्ट्रक्शन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था।’

नवाब मलिक ने कहा कि हैदर आजम नाम के नेता को फडणवीस ने फाइनेंस कॉरपोरेशन का अध्यक्ष बनाया था जबकि वह बांग्लादेश के लोगों को मुंबई में बसाने का काम करता है। उसकी दूसरी पत्नी बांग्लादेशी है, जिसकी मालड पुलिस जांच कर रही थी। कहा गया कि जब पुलिस जांच कर रही थी तब सीएम ऑफिस से फोन आया था, जिसके बाद मामला दबाया गय।’

जाली नोटों के कारोबार से भी फडणवीस का कनेक्शन

एनसीपी नेता ने आरोप लगाया कि देवेंद्र के इशारे पर महाराष्ट्र में उगाही का काम हो रहा था। चाहे वह मामला बिल्डर्स का हो या फिर झगड़े का, सब में उगाही की जाती थी। यह भी कहा गया कि अगर विदेश से अंडरवर्ल्ड का फोन आ जाता था तो पुलिस भी मामला रफा-दफा कर देती थी।

नवाब मलिक बोले कि जब 8 नवंबर, 2016 को नोटबंदी हुई, तब पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद, जाली नोट, काला धन खत्म करने के लिए नोटबंदी हो रही है। इसके बाद पूरे देश से जाली नोट पकड़े गए। लेकिन 8 अक्टूबर 2017 तक महाराष्ट्र में एक भी जाली नोट का मामला सामने नहीं आया था क्योंकि देवेंद्र के प्रोटेक्शन में जाली नोट का खेल चल रहा था।

Exit mobile version