Site icon hindi.revoi.in

पंजाब की राजनीति दिल्ली पहुंची : केजरीवाल के घर के बाहर गेस्ट टीचर्स के साथ धरने पर बैठे सिद्धू

Social Share

नई दिल्ली, 5 दिसंबर। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में आम आदमी पार्टी (आप) और उसके संयोजक अरविंद केंजरीवाल की बढ़ती जा रही सक्रियता के बाद अब पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी मुखर हो उठे हैं और पंजाब की राजनीति की एक झलक उन्होंने रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में दिखाई, जब दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर सामने धरने पर बैठ गए।

दरअसल, सिद्धू दिल्ली के गेस्ट टीचर्स की मांगों को लेकर सीएम केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन में शामिल हुए। इस दौरान सिद्धू ने नारे भी लगाए। उनका नारा था – ‘ऊंची दुकान फीके पकवान।’ यह प्रदर्शन ऑल इंडिया गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन (एआईजीटीए) के बैनर तले था।

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष सिद्दू बोले – गेस्ट टीचर्स से कराई जा रही दिहाड़ी

धरनास्थल पर सिद्धू ने पूछा, ‘अरविंद केजरीवाल कहां है? दिल्ली में 22 हजार गेस्ट टीचर्स से बंधुआ मजदूरों की तरह काम कराया जा रहा है। उनसे दिहाड़ी मजदूरी करवाई जा रही है। नीति बनाकर विकास करना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने मायाजाल बिछा रखा है। मैं इनका रेत का महल तोड़कर जाऊंगा।’

दिल्ली का शिक्षा मॉडल है कॉन्ट्रैक्ट मॉडल

कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली का शिक्षा मॉडल एक कॉन्ट्रैक्ट मॉडल है। दिल्ली में 1031 सरकारी स्कूल हैं जबकि केवल 196 स्कूलों में प्रिंसिपल हैं। टीचर्स के 45 फीसदी पद खाली हैं और 22,000 गेस्ट टीचर्स की मदद से डेली वेज देकर सरकारी स्कूल चलाए जा रहे हैं। हर 15 दिन में कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू किया जाता है।’

केजरीवाल ने बीते दिनों ने पंजाब पहुंचकर शिक्षकों के साथ धरना दिया था

सिद्धू ने कहा कि अरविंद केजरीवाल पंजाब में आकर शिक्षकों को लालच दे रहे हैं, लेकिन वह पहले ये बताएं कि दिल्ली के गेस्ट टीचर्स के लिए उन्होंने क्या किया है? गौरतलब है कि हाल ही में अरविंद केजरीवाल ने पंजाब पहुंचकर टीचर्स के साथ धरना दिया था। सीएम केजरीवाल ने वादा किया था कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही टीचर्स को परमानेंट कर दिया जाएगा।

Exit mobile version