Site icon hindi.revoi.in

यूक्रेन में मिसाइल नहीं भेजेगा नाटो : जर्मनी

Social Share

बर्लिन, 4 मार्च। जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि नाटो की यूक्रेन में मिसाइल तैनात करने की कभी कोई योजना नहीं थी। स्कोल्ज ने गुरुवार देर रात जेडडीएफ ब्रॉडकास्टर को बताया, “वह (रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन) यूक्रेन में मिसाइलों को तैनात करने की नाटो की योजना को लेकर चिंतित थे, जो मॉस्को को निशाना बना सकती थीं लेकिन किसी की भी ऐसी योजना नहीं थी।” जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने कहा कि यूक्रेन को हथियारों की आपूर्ति करने का निर्णय सही कदम है। उन्होंने कहा, “यूक्रेन पर (रूसी) हमले के कारण हम इस फैसले को सही मानते हैं।”

जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने गुरुवार को कहा कि जर्मनी ने रूस से होने वाले गैस आयात को बदलकर दूसरे देशों से शुरू कर दिया है, हालांकि अभी भी कुछ ईंधन रूस से ही खरीदा जा रहा है। स्कोल्ज ने जेडडीएफ प्रसारक से कहा,”हमने दूसरे देशों से गैस खरीदने की तैयारी की है, हम ऐसा करते आए हैं और करते रहेंगे।” साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जर्मनी गैस, तेल व कोयला अभी भी रूस से खरीद रहा है। चांसलर ने कहा कि नॉर्ड स्ट्रीम 2 गैस पाइपलाइन को स्थगित करने का निर्णय सही समय पर लिया गया था।

Exit mobile version