नई दिल्ली, 25 जनवरी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई दी और कहा कि आज का दिन भारत के जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर बधाई। एक ऐसा अवसर जो हमारे जीवंत लोकतंत्र का जश्न मनाता है। जो अभी तक मतदाता नहीं बने हैं, उन लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए प्रोत्साहित करने का भी यह दिन है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि वह आज पूर्वाह्न 11 बजे भारतीय जनता पार्टी की युवा इकाई भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से आयोजित ‘नव मतदाता सम्मेलन’ को संबोधित करेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की पूर्व संध्या पर सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी ने चुनावी प्रक्रिया को समृद्ध करने के लिए कई सुविधाओं को संभव बनाया है। मगर इसने लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए कई चुनौतियां भी पेश की हैं। हालांकि हम समान अवसर बनाए रखने के अपने संकल्प पर दृढ़ हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि झूठी कहानियों से चुनाव प्रक्रिया की पवित्रता को प्रभावित करने के किसी प्रयास से फौरन और कड़ाई से निपटा जाएगा।
दरअसल 25 जनवरी 1950 को ही भारत के चुनाव आयोग की स्थापना हुई थी, इसके बाद 26 जनवरी को देश में संविधान लागू हुआ. इस दिन को पहले सिर्फ याद किया जाता था, लेकिन साल 2011 से इसे एक दिवस के तौर पर मनाया जाने लगा। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने पहली बार 2011 में 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया। इसके बाद से ही पूरे देश में हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य चुनाव व्यवस्था के बारे में नागरिकों को जागरुक करना और चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना है।