Site icon Revoi.in

उत्तर प्रदेश : पंचायत चुनाव में ड्यूटी के दौरान मृत कर्मचारियों के परिजनों को मुआवजा और नौकरी

Social Share

लखनऊ, 21 मई। उत्तर प्रदेश सरकार ने बीते पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी पर तैनात एवं कोरोना से ग्रसित होकर जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिजनों को बड़ी राहत प्रदान करते हुए मुआवजे के अलावा नौकरी देने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐसे हर कर्मचारी के परिवार को आर्थिक मदद और नौकरी दिलाने का आदेश दिया है, जिसकी मौत चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई हो। मुख्यमंत्री के इस निर्देश की जानकारी उनके मीडिया सलाहकार मृत्युंजय कुमार ने दी।

योगी आदित्यनाथ ने राज्य के मुख्य सचिव और अपर मुख्य सचिव पंचायती राज को निर्देश दिया कि वह राज्य निर्वाचन आयोग से संवाद कर यह सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा, ‘हर मौत दुःखद है और सरकार की संवेदना हर नागरिक के साथ है।’

कोविड ड्यूटी के दौरान मृत कर्मचारियों के लिए भी यही राहत अनुमन्य

इस बीच मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में कोविड संक्रमण के नियंत्रण एवं बचाव के लिए स्वास्थ्य सेवाओं, पुलिस, प्रशासन, नगरीय एवं ग्रामीण स्थानीय प्रशासन सहित सभी शासकीय अधिकारी व कर्मचारी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं तथा इस दौरान अपनी ड्यूटी के समय संक्रमित होने से कुछ कर्मियों की दुःखद मृत्यु भी हुई है। ऐसे में यह सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे कर्मियों को तत्काल अनुमन्य अनुग्रह राशि तथा उसके एक आश्रित को नियमानुसार सेवा में रखे जाने की कार्यवाही भी यथाशीघ्र की जाए।

उन्होंने संबंधित विभागों को भी ऐसे मामलों में तत्काल अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित कर उक्त की सूचना कार्मिक विभाग को भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।