Site icon hindi.revoi.in

राष्ट्रीय खेल दिवसः AMDAVAD मे दो दिवसीय महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

राष्ट्रीय खेल दिवस (मेजर ध्यानचंद जयंती) के उपलक्ष्य में क्रीड़ाभारती कर्णावती महानगर की ओर से सोमवार एवं मंगलवार को दो दिवसीय महिला एवं पुरुष एथलेटिक्स स्पर्धा का आयोजन निकोल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। पहले दिन 28 अगस्त को उदघाटन समारोह के बाद 9, 11, 14 आयु वर्ग के करीब 600 से अधिक महिला खिलाड़ियों ने स्पर्धा में भाग लिया। खेल से चरित्र का निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण के उद्देश्य के साथ स्पर्धा का आयोजन किया गया है।

आयोजन में 29 अगस्त मंगलवार को 800 पुरुष खिलाडी स्पर्धा में सहभागी हुए. इस 2 दिवसीय आयोजन के जरिए आउटडोर स्पर्धाओं से दूर हो रहे बाल और युवा शक्ति को एक बार फिर खेल मैदानों की ओर मोड़ने का प्रयास किया गया है। इसके लिए क्रीड़ाभारती पूरे देश में आउटडोर खेलकूद के विभिन्न स्पर्धाओं के जरिए राष्ट्र जागरण का काम कर रही है।

उद्घाटन समारोह में पूर्व कैबिनेट मिनिस्टर प्रदीपभाई परमार , चेतक कमांडो गुजरात के हेड, डीवाईएसपी प्रवीण धारैया, हितेशभाई पटेल, केतनभाई पटेल, रमेशभाई प्रजापति (गुजरात प्रान्त -मंत्री , क्रीड़ाभारती) एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version