Site icon hindi.revoi.in

“विश्व पशु कल्याण दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम का आयोजन”

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रूपाला की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम 

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर। विश्व पशु कल्याण दिवस पर कार्यक्रमका आयोजन किया गया. केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रूपाला की अध्यक्षता में कार्यक्रम हुआ. इस कार्यक्रम के दौरान ३०० से अधिक गौभक्तो उपस्थित रहे थे. गुरुग्राम –हरियाणा की कामधेनु गौशालामें कार्यक्रम रखा गया था।

कार्यक्रम केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रूपाला की अध्यक्षतामें रखा गया था. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय पशुपालन मंत्री परषोतम रूपालाने वक्तव्य दिया था. इस दौरान उन्होंने बताया के, देशकी सभी गौशाला एवं पांजरापोल आत्मनिर्भर बने. भारत सरकार पशुओंकी की समस्याए और पशुओंको हो रही पीडा कम करने की दिशामें सक्रिय हे. उन्होंने ये भी सूचन किया के देशी नस्ल के सुधार से गौमाता का दूध उत्पादन बढे और उससे देश के किसानो की आमदनी भी बढ़ेगी।

उन्होंने आगे कहा के, भारत के तमाम पांजरापोल और गौशालामे गोबर से लकड़ी बनाई जाय और गोमय दीपावली द्वारा सभी घरों में गोबर के दिये से दीपावली मनायी जाय ।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवम समस्त महाजन के मेनेजिंग ट्रस्टी गिरीश शाहने ” वैधानिक संरचना पंजरापोलो का ” विषय पर पावरपॉइंट प्रेज़न्टेशन दिया. उन्होंने खा के, भारत में सभी 6.50 लाख गांव में गौचर भूमि है, उस गौचर भूमि को सुरक्षित की जाय और उसे फेंसिंग की जाय । उसके एक विभाग में पशु आश्रय स्थान बन जाय , गोडाउन बन जाय , पाणी की व्यवस्था हो जाय तो सारी समस्या ही खत्म हो जाय । सभी को गोमय दीपावली की शुभकामनाएं ।

कार्यक्रम के दौरान भारतीय जीवजंतु कल्याण बोर्ड के सदस्य एवम समस्त महाजन के मेनेजिंग ट्रस्टी गिरीश शाहने मंत्रीजी को गोबर के खाद से बने ऑर्गेनिक उत्पाद भेट दीये ।

गुरुग्राम –हरियाणा कामधेनु गौशालामें ३४०० गौवंश – अबोल जीवोंको सहारा मिलता है। नगर निगम की तरफसे प्रति दिन प्रति पशु रु.50/– का योगदान मिलता है। संचालन “सेवा भारती” के समर्पित कार्यकर्ता करते है। भारत के सभी नगर निगम में ये योजना लागू करनी चाहिए ताकि बेसहारा पशुओंको शहरोमें भटक कर प्लास्टिक न खाना पड़े ।

Exit mobile version