Site icon hindi.revoi.in

अमृत महोत्सव को बढ़ते ईधन के दामों के लिए याद रखा जायेगा : गहलोत

Social Share

जयपुर, 2 नवंबर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केन्द्र की मोदी सरकार पर महंगाई पर अंकुश नहीं लगा पाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि आजादी के 75वें वर्ष (अमृत महोत्सव) को पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी के लिए हमेशा याद रखा जाएगा। गहलोत ने आज सोशल मीडिया के जरिए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल ,डीजल, रसोई गैस, खाद्य तेल एवं सब्जियों के दाम जिस तरह से बढ़ रहे है, यह देखकर लगता है कि मोदी सरकार ने जनता को महंगाई का दिवाली गिफ्ट दिया है। पहले सरकारें प्रयास करती थी कि त्यौहारों पर महंगाई कम से कम हो जिससे आमजन हंसी खुशी से त्योहार मना सके। उन्होंने कहा कि दिवाली से सिर्फ तीन दिन पहले व्यवसायिक एलपीजी सिलेंडर के दाम 266 रुपए बढाकर मोदी सरकार ने दिवाली पर मिठाइयां महंगी करने का इंतजाम कर दिया है।

पेट्रोल 116 ररुपए प्रति लीटर एवं डीजल 108 रुपए लीटर हो गया है। घरेलू एलपीजी गैस सलेंडर एक साल में 598 रुपए से 305 रुपए बढ़कर 903 रुपए हो गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने प्रतिभाशाली छात्राओं को कालेज आवागमन में सुविधा पहुंचानेे के लिए स्कूटियां बांटी है लेकिन बच्चियां मोदी सरकार से पूछ रही है कि इतना महंगा पेट्रोल कैसे खरीदे।

Exit mobile version