नई दिल्ली, 15 सितम्बर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टू प्लस टू मंत्रीस्तरीय संवाद के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मंगलवार को आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिसन के साथ क्षेत्रीय तथा आगामी क्वाड बैठक से संबंधित मुद्दों पर बात की।
प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को एक ट्वीट संदेश में कहा , “ अपने मित्र स्कॉट मोरिसन से बात करने पर खुशी महसूस कर रहा हूं। हमने भारत-आस्ट्रेलिया समग्र सामरिक साझेदारी में तेजी से हो रही प्रगति की समीक्षा की। हाल ही में हुए टू प्लस टू संवाद पर भी बात हुई। हमने क्षेत्रीय घटनाक्रम और आगामी क्वाड बैठक के बारे में भी बात की। ”
उल्लेखनीय है कि दोनों देशों के विदेश तथा रक्षा मंत्रियों के बीच पिछले रविवार को यहां टू प्लस टू संवाद हुआ था। इस बैठक में दोनों देशों ने अफगानिस्तान में सरकार चला रहे तालिबान से यह सुनिश्चित करने को कहा था कि उसकी जमीन का इस्तेमाल आतंकवादी गतिविधियोंं के लिए नहीं होना चाहिए।