Site icon hindi.revoi.in

यूपी : सीएम योगी ने पूर्व की सरकारों पर बोला हमला, कहा- दंगाइयों को देते थे संरक्षण

Social Share

लखनऊ,17 अक्टूबर । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारें दंगाइयों को संरक्षण देकर उन्हें आगे बढ़ाने का काम करते थे। विगत साढ़े चार वर्ष में यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ। मुख्यमंत्री आज राजधानी लखनऊ के पंचायत भवन में सामाजिक प्रतिनिधि सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपने 2014 से पहले शासन करने वालों को देखा होगा, ये लोग नारा भी लगाते थे, इनका नारा था सबका साथ, लेकिन उनके परिवार का विकास।

स्वयं के परिवार से आगे देश व समाज की चिंता उन्हें नहीं थी। देश को दंगों की आग में झोंक दिया गया। 2017 से पहले यूपी के अंदर आवास गरीबों के लिए नहीं बन रहे थे। हमारी सरकार ने 42 लाख आवास बनाकर लाभार्थियों को दे चुकी है। 2017 से पहले गरीबों के शौचालय नहीं बन रहे थे। पहले बिजली चार जनपदों में मिलती थी बाकी 71 जनपद अंधेरे में रहते थे। पर्व और त्यौहार आपका फीका न पडऩे पाये इसलिए सरकार महंगी दरों पर बिजली खरीद रही है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें प्लास्टिक का विकल्प खोजना होगा। पहले हमें मिट्टी के दीपक नहीं मिलते थे इस बार नौ लाख दीपक अयोध्या में जलायेंगे। पहले की सरकारों ने सभी तालाबों पर कब्जा करवा दिया था। हमारी सरकार ने हर तालाब को फ्री में मिट्टी निकालने का आदेश दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमारी पार्टी सबके सुख की कामना करती है। मोदी ने सबका साथ सबका विकास का मंत्र दिया। सभी के कल्याण के लिए काम करेंगे। वंचित दबे कुचले लोगों को आगे बढऩे का अवसर देंगे।

इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि हमें ऐसा मुख्यमंत्री मिला है जो इस राज्य के विकास के बारे में खुशहाली के बारे में दिन-रात सोचता है। उन्होंने कहा कि आप विचार करें कि मोदी-योगी को वौट देने से फायदा है कि सपा-बसपा को वोट देने से। 2024 तक एक घर भी इस राज्य के अंदर नहीं बचेगा जिसका घर पक्का न हो। शिक्षा और चिकित्सा की चिंता भी कोई करेगा तो वह मोदी और योगी करेंगे। गरीब के कल्याण के लिए हमारी पार्टी बनी है।

Exit mobile version