Site icon hindi.revoi.in

सभी पदक विजेताओं के साथ राज्य के ओलंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार

Social Share

लखनऊ, 8 अगस्त। उत्तर प्रदेश सरकार ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को इस आशय की घोषणा करते हुए बताया कि पदक विजेता खिलाड़ियों के साथ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, विशेष रूप से पुरुष और महिला हॉकी की पूरी टीम को राज्य सरकार आमंत्रित करेगी और उनका अभिनंदन करते हुए उन्हें सम्मानित करेगी।

यूपी के 10 खिलाड़ियों ने की ओलंपिक में भागदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य के 10 खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग किया है। प्रदेश सरकार ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले सभी खिलाड़ियों के साथ देश के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को हृदय से अभिनंदन करते हुए उन्हें बधाई देती है। जिन सात खिलाड़ियों ने देश के लिए सम्मान हासिल किया है, उन्हें सम्मानित करने लिए उत्तर प्रदेश में एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।

नीरज व बजरंग की उपलब्धियों से पूरा देश गौरवान्वित

सीएम योगी ने शनिवार को भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा और कुश्ती में कांस्य विजेता बजरंग पुनिया को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपनी प्रतिभा और परिश्रम का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके भारत का मान बढ़ाया है। पूरा देश उनकी इन उपलब्धियों से गौरवान्वित है। खिलाड़ियों की यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा प्रदान करेगी। भारत ने 100 वर्षों में पहली बार ओलंपिक में एथलेटिक्स में गोल्ड जीता है।

पीएम मोदी की ‘खेलो इण्डिया’ की नीति के सार्थक परिणाम
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ओलंपकि के इतिहास में भारत ने अब तक के सर्वाधिक पदक टोक्यो ओलंपिक में जीते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘खेलो इण्डिया’ की नीति के तहत देश में खेलों के प्रति प्रोत्साहन प्रारम्भ हुआ। इसके सार्थक परिणाम ओलंपिक, एशियाई और कॉमनवेल्थ खेलों सहित अनेक अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं में देखने को मिले हैं।

Exit mobile version