Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : उत्तर प्रदेश में अब 10 मई की सुबह तक जारी रहेगा लॉकडाउन

Social Share

लखनऊ, 5 मई। कोरोना की चेन तोड़ने के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में जारी लॉकडाउन की अवधि और बढ़ा दी है। नए आदेश के तहत अब सोमवार 10 मई की सुबह तक सारे प्रतिबंध लागू रहेंगे।

पूर्व निर्धारित लॉकडाउन की अवधि गुरुवार छह मई को सुबह सात बजे खत्म होने वाली थी। हालांकि सरकार का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान मिली छूट सशर्त जारी रहेगी।

देखा जाए तो पंचायत चुनाव के चलते ही राज्य के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल गया. हालांकि राज्य में संक्रमण के मामले पिछले कुछ दिनों से लगातार कम हो रहे हैं, लेकिन सरकार स्थिति नियंत्रण में लाना चाहती है और यही वजह है कि गत 30 अप्रैल शुक्रवार की रात आठ बजे से लागू साप्ताहिक लॉकडाउन, जो पहले मंगलवार (चार मई) और फिर गुरुवार (छह मई) की सुबह तक जारी रखने वाली थी, दो बार की बढ़ोतरी के साथ पूरे 10 दिनों का कर दिया गया।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटे के दौरान राज्य में 25,770 नए कोविड सामने आए तो 38,683 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। हालांकि इस दौरान रिकॉर्ड 351 लोगों की मौत भी हुई। राज्य में कुल 2,72,568 संक्रमितों का इलाज चल रहा है।

इस बीच राज्य सरकार ने एक और आदेश जारी किया है, जिसमें औद्योगिक गतिविधियों, चिकित्सा या आवश्यक सेवाओं की आपूर्ति, आवश्यक वस्तुओं का परिवहन, ई-कॉमर्स ऑपरेशन्स, आपात चिकित्सा वाले व्यक्ति और दूरसंचार, डाक सेवा, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े लोगों को ई-पास लेने की जरूरत नहीं होगी।

इसके साथ ही सरकार ने सभी जिला प्रशासन को ग्रामीण इलाकों में वैक्सिनेशन और सेनिटाइजेशन को तेज करने का भी निर्देश दिया है। लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं, दवा की दुकानों समेत ई-कॉमर्स आपूर्ति को चालू रखा जाएगा।

Exit mobile version