Site icon hindi.revoi.in

कोरोना संकट : दिल्ली में और एक हफ्ते रहेगा लॉकडाउन, मेट्रो भी बंद, यूपी में अब 17 मई की सुबह तक कर्फ्यू

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

नई दिल्ली/लखनऊ, 9 मई। भयावह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश के विभिन्न राज्य लगातार लॉकडाउन के घेरे में आ रहे हैं और कुछ राज्य पहले से ही लागू पाबंदियां बढ़ाते जा रहे हैं। इस क्रम में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अब क्रमशः लॉकडाउन व आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह तक बढ़ाने का फैसला किया गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पूर्वाह्न प्रदेश में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाने की घोषणा की। अब लॉकडाउन 17 मई की भोर में पांच बजे तक जारी रहेगा।

केजरीवाल ने कहा कि इस बार सख्ती और बढ़ाई जा रही है। इस क्रम में सोमवार से एक हफ्ते तक मेट्रो सेवा भी पूरी तरह बंद रखी जाएगी। वस्तुतः दिल्ली में पिछले माह से ही लॉकडाउन चल रहा है, जिसकी अवधि कुछ अंतराल पर लगातार बढ़ाई जा रही है।

गौरतलब है कि सक्रिय मामलों में कुछ कमी देखने को मिली है और अभी 87,907 एक्टिव केस है। लेकिन मृतकों की संख्या तीन सौ से ज्यादा बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटे में 17,364 नए संक्रमित केस पाए गए और 332 मौतें हुईं जबकि 20,160 लोग स्वस्थ घोषित किए गए।

उधर लखनऊ से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में जारी आंशिक कोरोना कर्फ्यू एक हफ्ते यानी 17 मई की सुबह सात बजे तक बढ़ाने का फैसला किया गया है। राज्य के अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने रविवार को पूर्वाह्न ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की।

उत्तर प्रदेश में विगत 30 अप्रैल की रात आठ बजे से चार मई की सुबह तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई थी, तबसे इसमें तीसरी बार बढ़ोतरी की जा चुकी है। पहले कर्फ्यू की अवधि छह मई की सुबह, फिर 10 मई की सुबह और अब 17 मई की सुबह तक इसे बढ़ाने का फैसला किया है।

हालांकि उत्तर प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से सक्रिय मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है, लेकिन प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने कोरोना की चेन पूरी तरह तोड़ने के क्रम में यह कदम उठाया है।

राज्य में संप्रति 2,45,736 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटे में 26,636 नए संक्रमित पाए गए तो 34,721 लोग स्वस्थ हुए। इस दौरान 297 मौतें भी हुईं।

Exit mobile version