Site icon hindi.revoi.in

लखीमपुर हिंसा: केंद्रीय मंत्री ने राहुल पर बोला हमला, दौरे को बताया पॉलिटिकल टूरिज्म

Social Share
FacebookXLinkedinInstagramTelegramWhatsapp

लखनऊ, 10 अक्टूबर। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने भी शनिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और राहुल के लखीमपुर खीरी के दौरे को ‘राजनीतिक पर्यटन’ से प्रेरित बताया।

पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह से बातचीत के दौरान बताया, ‘लखीमपुर खीरी का दौरा करने गए राहुल गांधी के भीतर वास्तविक सहानुभूति और करुणा नहीं है। कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों को जहां भी मौका मिलता है वह अपने राजनितिक पर्यटन के साथ आगे बढ़ जाते हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि राहुल गांधी उस घटना में मारे गए पत्रकार के परिवार से मिलने क्यों नहीं गए। वह कश्मीर में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने घाटी क्यों नहीं गए।’

गौरतलब है कि 3 अक्टूबर को लखीमपुर खीरी हिंसा में चार किसानों सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। जिसे लेकर सियासी संग्राम छिड़ गया था। इसी कड़ी में राहुल गांधी और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने 6 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में मृत किसान लवप्रीत सिंह के परिवार से मुलाकात की।

Exit mobile version