Site icon hindi.revoi.in

नेपाल : चली गई केपी शर्मा ओली की कुर्सी, संसद में बहुमत साबित नहीं कर सके पीएम

Social Share

काठमांडू, 10 मई। भारत के पड़ोसी देश नेपाल में पिछले कुछ वर्षों से विरोधी धड़े के निशाने पर रहे प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली को अंततः नेपाली संविधान के आधार पर अपनी कुर्सी से हाथ धोना पड़ा, जब सोमवार को वह सदन में बहुमत साबित नहीं कर सके। ‘’

पुष्पकमल दहल ‘प्रचंड’ नीत नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के ओली सरकार से समर्थन वापस लेने के बाद के.पी.शर्मा ओली को निचले सदन में बहुमत साबित करना था। सोमवार को संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था। इस दौरान प्रधानमंत्री ओली 275 सदस्यीय सदन में बहुमत साबित करने के लिए विश्वास मत जीतने में असफल रहे।

नेपाली मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ओली को सिर्फ 93 वोट मिले जबकि उन्हें कम से कम 136 वोटों की दरकार थी। विश्वास मत के खिलाफ 124 वोट पड़े। 15 सांसद तटस्थ रहे जबकि 35 सांसद वोटिंग से गायब रहे। बहुमत साबित करने में असफल रहने के साथ ही आर्टिकल 100(3) के मुताबिक अपने आप ही ओली पीएम पद से मुक्त हो गए।

ओली को फ्लोर टेस्ट के पहले ही बड़ा झटका लगा, जब उनकी पार्टी के सांसदों के एक वर्ग ने संसद के विशेष सत्र में भाग नहीं लेने कर दिया। पार्टी के एक नेता भीम रावल ने कहा था कि पार्टी के असंतुष्ट गुट के 20 से अधिक विधायकों ने सत्र का बहिष्कार करने का फैसला किया है। इसके बाद ओली को अपनी ही पार्टी के असंतुष्ट गुट से वोट मिलने की संभावना नहीं रह गई थी।

इससे पहले दिन में ओली ने पार्टी के असंतुष्ट गुट से जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं लेने का आग्रह किया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं सभी सांसदों का ध्यान इस ओर आकर्षित करना चाहूंगा कि कोई भी फैसला करने में जल्दबाजी न करे। आइए एक साथ बैठें, चर्चा करें और किसी भी समस्या का समाधान निकालें।’

गौरतलब है कि ओली को फरवरी, 2018 में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल (माओवादी सेंटर) के समर्थन से प्रधानमंत्री चुना गया था, जिसके अध्यक्ष पुष्प कमल दहल उर्फ प्रचंड हैं। लेकिन मार्च में सुप्रीम कोर्ट ने पार्टी के विलय को रद कर दिया था। यह भी ध्यान देने योग्य तथ्य है कि दो पूर्व प्रधानमंत्रियों – माधव कुमार नेपाल और झलनाथ खनाल पार्टी के भीतर असंतुष्ट धड़े का नेतृत्व करते रहे हैं।

Exit mobile version