Site icon Revoi.in

भारत बायोटेक की घोषणा – बच्चों के लिए कोवैक्सीन का अगले माह शुरू होगा क्लीनिकल ट्रायल

Social Share

हैदराबाद, 24 मई। कोरोनारोधी स्वदेशी टीका कोवैक्सीन का उत्पादन कर रही हैदराबादी कम्पनी भारत बायोटेक ने कहा है कि महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच अगले माह से बच्चों पर क्लीनिकल ट्रायल शुरू किया जाएगा। भारत बायोटेक की बिजनेस डेवलपमेंट एंड इंटरनेशनल एडवोकेसी प्रमुख डॉ. राचेस एल्ला ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इसी वर्षान्त डब्ल्यूएचओ से मिल सकती है मंजूरी

एफआईसीसीआई लेडीज ऑर्गनाइजेशन (एफएलओ) की ओर ओर से आयोजित ऑल एबाउट वैक्सीन नामक परिचर्चा में डॉ. एल्ला ने बताया कि उनकी कम्पनी पीडिआट्रिक ट्रायल्स संभावित रूप से जून से शुरू करेगी। उन्होंन कहा कि कम्पनी को बच्चों की कोवैक्सिन के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की ओर से तीसरी या चौथी तिमाही के अंत तक मंजूरी मिल सकती है।

कम्पनी वर्ष के अंत तक 70 करोड़ खुराकें उपलब्ध कराएगी

डॉ. एल्ला ने आश्वासन दिया कि भारत बायोटेक इस वर्ष के अंत तक कोवैक्सीन के उत्पादन में वृद्धि करते हुए लगभग 70 करोड़ खुराकें उपलब्ध करा देगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने 1,500 करोड़ रुपये का एडवांस ऑर्डर कर अब तक कम्पनी को पूरा सहयोग और समर्थन दिया है।

सरकार से समर्थन मिलने की खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि इसी सहयोग से कम्पनी बेंगलुरु और गुजरात में भी अपना विस्तार कर रही है। उन्होंने कहा, ‘मुझे खुशी है कि हमारी कड़ी मेहनत रंग ला रही है। हमारी बनाई वैक्सी अच्छी तरह से काम कर रही है और कई जीवन बचा रही है।’

गौरतलब है कि भारत का स्वदेशी कोविड-19 वैक्सीन कोवैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के सहयोग से विकसित किया गया है। भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने गत 13 मई को 2 से 18 वर्ष के आयु वर्ग में कोवैक्सीन के दूसरे और तीसरे चरण के क्लीनिकल ट्रायल की मंजूरी दी थी।