Site icon hindi.revoi.in

उत्तर प्रदेश में कोरोना से राहत : कर्फ्यू में और दो घंटे की ढील, 500 से ज्यादा केस हुए तो खत्म होगी छूट

Social Share

लखनऊ, 20 जून। उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में लगातार गिरावट के बीच राज्य सरकार ने चरणबद्ध अनलॉक प्रक्रिया के तहत कोरोना कर्फ्यू में और दो घंटे की ढील देने का फैसला किया है। इसके तहत सोमवार, 21 जून से राज्यभर में दुकानें और बाजार सुबह सात बजे से रात्रि नौ बजे तक खोले जा सकेंगे।
हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दे दिया है कि जिस भी जिले में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से ज्यादा हुई, वहां कोरोना कर्फ्यू में छूट तत्काल समाप्त कर दी जाएगी। ज्ञातव्य है कि इस माह की शुरुआत में 600 से कम एक्टिव केस की संख्या वाले जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट की घोषणा की गई थी और पिछले एक हफ्ते से सभी 75 जिलों में सक्रिय मामलों की संख्या 500 से कम हो चुकी है।

घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस कमजोर है। संक्रमण दर न्यूनतम रह गई है, लिहाजा वैक्सिनेशन अभियान को तेज करने के लिए यह अनुकूल समय है। केंद्र सरकार 18 वर्ष की आयु से अधिक के सभी नागरिकों के लिए 21 जून से राज्य सरकारों को निःशुल्क टीका उपलब्ध कराने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से घर-घर मेडिकल किट वितरण का विशेष अभियान शुरू हो गया है। 26 जून से दवाएं घर-घर वितरित की जाएंगी।

दैनिक कोरोना कर्फ्यू में सुबह 7 से रात्रि 9 बजे तक छूट

सीएम योगी के निर्देश के बाद जारी नई गाइडलांस के अनुसार 21 जून से सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जाएगी। इस अवधि में कोविड प्रोटोकॉल के साथ बाजार, मॉल, रेस्टोरेंट, पार्क खुल सकेंगे। धर्मस्थलों पर एक समय मे अधिकतम पांच लोगों की उपस्थिति हो सकती है।
हालांकि शादी समारोहों में अधिकतम 50 लोगों की सहभागिता की अनुमति रहेगी। सब्जी मंडियां खुले स्थानों पर संचालित की जाएंगी। स्टेडियम, जिम, क्लब, शिक्षण कार्य अभी बंद रखे जाएंगे।

साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू में कोई छूट नहीं

इसके साथ ही राज्य के सभी जिलों में जारी रात्रिकालीन कर्फ्यू रात नौ बजे से अगले दिन सुबह सात बजे तक प्रभावी रखा जाएगा और शुक्रवार रात नौ बजे से सोमवार की सुबह सात बजे तक साप्ताहिक कोरोना कर्फ्यू भी जारी रहेगा।

ढाई लाख से ज्यादा की कोरोना जांच, सिर्फ 251 पॉजिटिव

इस बीच प्रदेश सरकार की ओर से रविवार को जानकारी दी गई कि बीते 24 घंटे के दौरान ढाई लाख से ज्यादा कुल 2,63,769 लोगों की कोरोना जांच की गई और इनमें सिर्फ 250 नए संक्रमित पाए गए। शनिवार को 294 नए संक्रमितों की संख्या दर्ज की गई थी।

रिकवरी रेट 98.4 फीसदी, राज्य में अब 4,569 एक्टिव केस

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 5.52 करोड़ से ज्यादा कुल 5,52,64,433 लोगों की जांच की जा चुकी है। इस दौरान कम संख्या में पाए जा रहे संक्रमितों के पॉजिटिविटी रेट घट कर 3.08 फीसदी रह गया है। बीते 24 घंटे के दौरान 561 लोग स्वस्थ घोषित किए गए। इसके साथ ही अब रिकवरी रेट 98.4 फीसदी हो गई है जबकि राज्य में एक्टिव केस का ग्राफ गिरकर 4,569 तक हो गया है।

Exit mobile version