Site icon hindi.revoi.in

सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के सजीव प्रसारण पर गंभीरता से कर रहे विचार : सीजेआई न्यायमूर्ति रमना

Social Share

नई दिल्ली, 13 मई। देश के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) न्यायमूर्ति एन.वी. रमना ने कहा है कि उच्चतम न्यायालय में होने वाली सुनवाई का सजीव प्रसारण करने संबंधी प्रस्ताव पर वह बहुत ही संजीदगी से विचार कर रहे हैं। हालांकि कोई भी ठोस कदम उठाने से पहले वह शीर्ष अदालत में अपने सभी सहकर्मियों से इस बाबत विचार करना चाहेंगे। न्यायालय की सुनवाई में मीडियाकर्मियों को वर्चुअल तरीके से शामिल होने की अनुमति देने संबंधी एप्लीकेशन (एप) की लॉन्चिंग पर न्यायमूर्ति रमना ने गुरुवार को यह बात कही।

सीजेआई न्यायमूर्ति रमना ने एक पत्रकार के रूप में अपने दिनों को याद करते हुए कहा कि रिपोर्टिंग में मीडिया को कड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है और उन्हें पता चला है कि अदालती सुनवाई पर खबरें लिखने के लिए पत्रकारों को वकीलों पर निर्भर होना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर ऐसी प्रक्रिया विकसित करने का अनुरोध किया गया था, जिसकी मदद से मीडियाकर्मी सुनवाई में शामिल हो सकें।

न्यायमूर्ति रमना ने कहा, ‘मैं कुछ वक्त के लिए पत्रकार था। उस वक्त हमारे पास कार या बाइक नहीं थी। हम बस में यात्रा करते थे क्योंकि हमसे कहा गया था कि आयोजकों से परिवहन सुविधा नहीं लेनी है।’

मीडिया से संसाधन (एप) का जिम्मेदारीपूर्ण उपयोग करने और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करने का अनुरोध करते हुए प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘तकनीक, विशेष रूप से नई विकसित तकनीक संवेदनशील है और उपयोग के शुरुआती दिनों में कुछ दिक्कतें भी आ सकती हैं। ऐसी छोटी-छोटी दिक्कतें आएंगी और उन्हें बेकार में बहुत बढ़ाया-चढ़ाया नहीं जाना चाहिए। मैं सभी से धीरज रखने और तकनीकी टीम का साथ देने का अनुरोध करता हूं ताकि एप्लीकेशन बिना किसी दिक्कत के सही तरीके से काम कर सके। मैं आशा करता हूं कि सभी लोग प्रणाली को बेहतर बनने और सही से काम करने का वक्त देंगे।’

न्यायमूर्ति रमना ने कहा, “मैं यह भी बताना चाहूंगा कि आज हम आधिकारिक वेबसाइट पर अतिरिक्त फीचर और उच्चतम न्यायालय का मोबाइल एप भी लांच कर रहे हैं। ‘इंडिकेटिव नोट्स’ नाम से यह नया फीचर महत्वपूर्ण फैसलों का आसानी से समझ आने योग्य सारांश देगा। न्यायालय के फैसलों के बारे में जानने/समझने के इच्छुक मीडियाकर्मियों और आम जनता के लिए यह महत्वपूर्ण होगा।”

Exit mobile version